Saturday, January 24, 2026
news update
viral news

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी चखेंगे भारतीय आम का स्वाद… 2 साल से लगी थी निर्यात पर पाबंदी…

इम्पैक्ट डेस्क.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन को भारतीय आमों का स्वाद का स्वाद चखने को मिलेगा। कोरोना महामारी के कारण फलों के निर्यात पर पाबंदी लगी थी। दो साल के लंबे अंतराल के बाद अब प्रतिबंध हट गया है, तो अमेरिकी राष्ट्रपति को भारतीय आम का आनंद मिलेगा।

वाशिंगटन में गुरुवार को एक आम प्रचार कार्यक्रम के दौरान व्हाइट हाउस को आम का एक डिब्बा उपहार में दिया गया। आमों का उत्पादन पुणे स्थित रेनबो इंटरनेशनल द्वारा किया गया था, जो बारामती कृषि उत्पाद बाजार समिति का हिस्सा है। सांसद सुप्रिया सुले ने कुछ दिन पहले ट्विटर पर यह खुशखबरी साझा की थी।

व्हाइट हाउस के लिए महाराष्ट्र से केसर, हापुस, मंकुर और आंध्र प्रदेश से हिमायत और बेगमपल्ली जैसी आम की किस्में खरीदी गईं।

बारामती कृषि उत्पाद बाजार समिति अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और इज़राइल सहित 31 देशों को आमों का निर्यात करती है। अब तक 400 टन आम का निर्यात किया जा चुका है, जिसमें से 200 टन आम अमेरिका भेजे गए हैं।

error: Content is protected !!