Saturday, January 24, 2026
news update
International

अमेरिकी कोर्ट ने अडानी समेत अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज सभी मामलों की सझा सुनवाई करने का फैसला किया

वाशिंगटन
अमेरिका में घूसखोरी के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कारोबारी गौतम अडानी को लेकर कोर्ट एक्टिव हो गया है। खबर है कि अमेरिकी कोर्ट ने अडानी समेत अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज सभी मामलों की सझा सुनवाई करने का फैसला किया है। कारोबारी पर एनर्जी कॉन्ट्रेक्ट्स हासिल करने के लिए रिश्वत देने के आरोप लगे थे। हालांकि, समूह ने इससे इनकार किया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, न्यूयॉर्क की कोर्ट ने अडानी और अन्य लोगों के खइलाफ जारी केस को क्लब करने के आदेश जारी किए हैं। कोर्ट ने कहा है कि जॉइंट ट्रायल में सभी मामले साथ सुने जाएंगे। दरअसल, कोर्ट ने पाया है कि सभी मामलों में आरोप और लेनदेने एक तरह के हैं। इसके चलते यह फैसला लिया गया है।

इन मामलों में अमेरिका बनाम अडानी और अन्य (अडानी के खिलाफ आपराधिक मामला), सिक्युरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन बनाम अडानी और अन्य (अडानी के खिलाफ सिविल केस) और SEC बनाम कैबनेस (अन्य आरोपियों के खिलाफ सिविल केस) शामिल हैं। कोर्ट का कहना है कि यह फैसला न्यायिक प्रक्रिया को बेहतर करने और केस शेड्यूलिंग में परेशानी से बचने के लिए लिया गया है।

खबर है कि सभी मामले डिस्ट्रिक्ट जज निकोलस जी गैरोफिस को दिए जाएंगे। जस्टिस गैरोफिर अडानी के खिलाफ चल रहे आपराधिक मामले भी देख रहे हैं। फिलहाल, कोर्ट के स्टाफ को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। अडानी और अन्य पर सोलर एनर्जी कॉन्ट्रेक्ट हासिल करने के लिए 2 हजार 29 करोड़ रुपये की रिश्वत देने के आरोप हैं। अडानी समूह ने आरोपों को निराधार बताया था और कहा था, 'हम कानून का पालन करने वाले संस्थान हैं।'

error: Content is protected !!