Saturday, January 24, 2026
news update
Movies

छेद वाली ड्रेस पहन के रेड कार्पेट पर चली उर्वशी रौतेला

कान्स

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने रविवार को कान्स 2025 के रेड कार्पेट पर अपनी दूसरी उपस्थिति दर्ज कराई। मिस यूनिवर्स इंडिया 2015, अपनी पहली उपस्थिति में तोते के क्लच के साथ पूरे देश में चर्चा का विषय बनीं, अब उनके दूसरे लुक से भी सभी का ध्यान आकर्षित किया, लेकिन दुर्भाग्य से सही कारणों से नहीं।

उर्वशी  ऑल ब्लैक आउटफिट पहनकर रेड कार्पेट पर उतरीं। वैसे तो पिछली बार की तरह उनका ये लुक अटपटा नहीं था, लेकिन एक छोटी सी गड़बड़ी ने सब खराब कर दिया।  उन्होंने नाजा सादे कॉउचर द्वारा डिजाइन किया गया ब्लैक सिल्क तफ़ता गाउन पहना था, जिसमें ड्रामैटिक ट्रेन, कोर्सेटेड चोली और ट्रांसपेरेंट स्लीव्स थीं। एक्ट्रेस ने जैसे ही पैप्स को ग्रीट करने के लिए हाथ उठाया वे उप्स मोमेंट का शिकार हो गईं।

नेटिज़ेंस ने उर्वशी की बांह के पास एक छेद देखा, जिसे लेकर उन्हें खूब सुनाया गया। लोग इस बात से हैरान हैं कि वह उनकी ड्रेस फटी हुई थी उन्हें पता भी नहीं चला। एक यूजर ने उनका मजाक उड़ाते हुए लिखा- कान में फटी हुई ड्रेस पहनने वाली पहली भारतीय?' एक अन्य ने लिखा- 'अच्छा दिखना और कान जैसे वैश्विक मंच से शर्मिंदा होकर लौटना कितना दुखद है।' हालांकि कुछ का कहना है कि फटी ड्रेस में भी उन्होंने अपना कॉन्फिडेंस नहीं खोने दिया।

उर्वशी ने गाउन को ट्विस्टेड अपडू, एमरल्ड इयररिंग्स, पिंक एम्बेलिश्ड क्लच और फुल ग्लैम मेकअप लुक के साथ पेयर किया था। उन्होंने अपने इस लुक की तस्वीरें शेयरक करते हुए इंस्टा पर लिखा था- “ 78वां कैन्स फिल्म फेस्टिवलओ एजेन्टे सेक्रेटो रेड कार्पेट, कस्टम ब्लैक तफ़ता नाजा सादे कॉउचर ड्रेस एक ओवरलैपिंग ड्रेप्ड तफ़ता के साथ.”। बता दें कि उर्वशी पहले भी कई बार अपनी ड्रेस को लेकर शर्मिंदा हो चुकी है।

 

error: Content is protected !!