Big newsTechnology

क्रेडिट कार्ड के जरिए भी होगा UPI पेमेंट .. RBI ने यूजर्स को दी बड़ी राहत…

इम्पैक्ट डेस्क.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जहां एक तरफ आम जनता पर लोन का बोझ बढ़ा दिया है। वहीं, दूसरी तरफ एक बड़ी राहत भी दी है। दरअसल, आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज UPI के माध्यम से Rupay क्रेडिट कार्ड से भुगतान की अनुमति दे दी है। इसकी घोषणा शक्तिकांत दास ने आज मोनेटरी पॉलिसी रिव्यू प्रेस कॉन्फ्रेंस (monetary policy review press conference) में की। बता दें कि वर्तमान में, UPI यूजर्स डेबिट कार्ड के माध्यम से सेविंग्स या करेंट अकाउंट को जोड़कर लेनदेन की सुविधा प्रदान करता है। दास ने कहा कि नई व्यवस्था से ग्राहकों को यूपीआई प्लेटफॉर्म के माध्यम से भुगतान करने में अधिक अवसर और सुविधा मिलने की उम्मीद है।

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि वर्तमान में 26 करोड़ से अधिक यूजर्स और 5 करोड़ कारोबारी यूपीआई प्लेटफॉर्म पर शामिल हैं। अकेले मई 2022 में यूपीआई के माध्यम से 10.40 लाख करोड़ रुपये के 594.63 करोड़ लेनदेन किए गए थे। 

आरबीआई के अहम फैसले
दास ने कहा कि प्रीपेड भुगतान उपकरणों (पीपीआई) की इंटरऑपरेबिलिटी ने लेनदेन करने के लिए यूपीआई भुगतान प्रणाली तक पीपीआई की पहुंच की सुविधा प्रदान की है। वहीं, कार्ड पर रिकरिंग पेमेंट के लिए ई-मैंडेट को 5,000 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रति लेनदेन करने की भी घोषणा की है। बता दें कि आरबीआई ने रेपो रेट को 50 आधार अंकों से बढ़ाकर 4.90% कर दिया है। यानी अब आपको लोन लेना और ज्यादा महंगा पड़ेगा। EMI का बोझ बढ़ेगा।