National News

भीषण गर्मी के बीच उत्तर भारत में बेमौसम बारिश कहर

नई दिल्ली

IMD ने उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार झारखंड और पश्चिम बंगाल से लेकर ओडिशा-छत्तीसगढ़ तक अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश के अलावा पूर्वोत्तर के राज्यों व दक्षिण में अंडमान निकोबार से लेकर तमिलनाडु व आंध्र प्रदेश में भी आंधी पानी की आशंका जताई है.

IMD के मुताबिक इससे राजस्थान और मध्य प्रदेश के सीमावर्ती से भारी नुकसान हो सकता है. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ अब पूर्व दिशा की ओर जा रहा है, जिसकी वजह से दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश पर एक चक्रवाती परिसंचरण बन गया है. इसके अलावा एक नया चक्रवाती परिसंचरण मेघालय पर भी बना है.

तेज हवाएं चलने की संभावना
इसकी वजह से अगले 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के अलावा छत्तीसगढ़ में कहीं मध्यम तो कहीं तेज बारिश हो सकती है. इन राज्यों में 50 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से हवा चलने का भी अनुमान है. मौसम विभाग ने उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है.

बता दें कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, केरल, तमिलनाडु आदि इलाकों में मौसम बीते 24 घंटे में काफी मेहरबान रहा है. इन राज्यों में कई जगह ओलावृष्टि भी हुई है.इसी प्रकार पूर्वी राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश के बड़े हिस्से में गरज के साथ बारिश हुई है. बिहार, झारखंड और लक्षद्वीप में भी हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है.