MP के ऊर्जा मंत्री का अनोखा अंदाज : युवक के कीचड़ से सने पैर धोए फिर अपनी गाड़ी में लगाया धक्का, VIDEO वायरल…
इम्पैक्ट डेस्क.
मध्य प्रदेश की राजनीति में अलग अंदाज के लिए पहचाने जाने वाली ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का अपनी कार में धक्का लगाने का वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर अपनी विधान सभा में सड़को का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। उनकी कार कीचड़ में फंस गई। उसके बाद ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर सहित सिक्योरिटी गार्ड ने कार को धक्का लगाया तो बड़ी मशक्कत के बाद कार को कीचड़ से बाहर निकाला। वहीं सोमवार को ऊर्जा मंत्री ने सड़क पर गड्ढों के चलते आदमी के पैर में लगी मिटटी को धोया था। दोनों वीडियो अब वायरल हो रहे हैं। प्रद्युमन सिंह ने सड़कों की हालत के चलते खुद चप्पल पहनना छोड़ दिया था। जिसके बाद कल यानी सोमवार को केंद्रीय मंत्री सिंधिया के कहने पर फिर से चप्पल पहनी थी।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर की लिए अब खराब सड़कें मुसीबत बनती जा रही है हालात ये हैं कि आम लोगों के साथ-साथ वह भी इन खराब सड़कों और कीचड़ भरी सड़कों का शिकार हो रहे हैं। सोमवार को जब ऊर्जा मंत्री खराब सड़कों को लेकर निरीक्षण कर रहे थे तो उस दौरान युवक वहां पहुंच गया। जिसके पैर कीचड़ से सने हुए थे। ऊर्जा मंत्री ने पानी मंगवाया और उसके पैर धोए। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने माफी भी मांगी। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर लगातार अपनी विधानसभा में सक्रिय नजर आ रहे हैं। सुबह से लेकर शाम तक अपनी विधानसभा में घूमते रहते हैं और लोगों की समस्याएं सुनते हैं लेकिन स्थिति यह है कि उनकी विधानसभा में समस्याएं जस की तस बनी हुई है यही कारण है कि वह अब इन समस्याओं का शिकार खुद होने लगे है। सड़क पर गड्ढों और कीचड के भराव के मसले पर उन्होंने जनता को आश्वासन दिया है कि विधानसभा क्षेत्र की सभी सड़कों को गड्ढा और कीचड मुक्त किया जाएगा।