Madhya Pradesh

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धनतेरस के मौके पर पत्नी के साथ की खरीदारी

भोपाल

धनतेरस का पर्व पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी राजधानी भोपाल में अपने परिवार के साथ त्योहार मना रहे हैं. इसी सिलसिले में मंगलवार को धनतेरस के त्योहार के अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ राजधानी भोपाल के न्यू मार्केट पहुंचे, जहां उन्होंने बर्तन और चांदी के सिक्के की खरीदारी की.

दरअसल, हर साल की तरह इस साल भी शिवराज सिंह चौहान रोशनपुरा चौराहे पर अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ धनतेरस के अवसर पर खरीदारी करने पहुंचे थे. इस दौरान शिवराज ने परंपरा अनुसार चांदी का सिक्के और बर्तन की खरीदारी की. इस दौरान उन्होंने न्यू मार्केट के मशहूर पान का स्वाद भी चखा. न्यू मार्केट में एक बर्तन की दुकान में जाकर कुछ  बर्तन भी लिए.

खरीदारी के बाद पान की दुकान पर पहुंचे शिवराज

ख़रीदारी करते हुए न्यू मार्केट की मशहूर पान दुकान पर भी केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे. जहां दुकान पर पहुंचकर उन्होंने दुकानदार से कहा कि उनके लिए सादा पान बनाएं. पान को देखकर केंद्रीय कृषि मंत्री भी ख़ुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने मशहूर पान का स्वाद चखा. साथ ही पत्नी साधना सिंह ने दुकान से पान पैक भी करवाया.

ज्वैलर की दुकान पर की ये खरीदारी

इससे पहले जब ज्वैलर की दुकान पर केन्द्रीय कृषि मंत्री पहुंचे, तब बड़ी संख्या में लोग वहां मौजूद थे. जहां जनता को केंद्रीय कृषि मंत्री ने दीपावली की शुभकामनाएं दीं. इसके बाद उनकी पत्नी साधना सिंह ने चांदी का सिक्का पसंद किया और ख़रीदा. इस दौरान साधना सिंह दुकानदार से बातचीत करते हुए ये भी कहते हुए नज़र आई कि चांदी तो बहुत महंगी  हो गई है. इस पर दुकानदारों ने कहा कि हां इन दिनों चांदी की रेट बढ़ गए हैं.

वहीं, बर्तन की दुकान पर भी केन्द्रीय कृषि मंत्री अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे. यहां साधना सिंह ने एक ग्लास और लोटा पसंद किया. इस दौरान वो मज़ाकिया लहजे़ में केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से कहती हुई नज़र आई कि आपके लिए ग्लास लिया है और मेरे लिए लोटा. इस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मुस्कुराए भी और ख़रीदारी भी की.  इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री ने पूरे देश के लोगों को दीपावली का पर्व शुरू होने की शुभकामनाएं भी दी.