केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने उद्योग मंत्री कवासी लखमा से राज्य के हालात पर बात की… लखमा ने राज्य के उद्योंगों को राहत देने की मांग रखी…
इम्पेक्ट न्यूज. रायपुर।
केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते व केंद्रीय वाणिज्य कर सचिव सोम प्रकाश ने राज्य के उद्योग एवं वाणिज्य कर मंत्री कवासी लखमा से राज्य के हालात पर चर्चा की। दोपहर में बातचीत के दौरान कवासी लखमा ने श्री कुलस्ते को जानकारी दी कि राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में यहां कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित कर रखा गया है।
उन्होंने बताया कि राज्य के बस्तर और सरगुजा क्षेत्र में जहां आदिवासियों की बहुतायत है वहां सब कुछ नियंत्रण में है। मुख्यमंत्री के प्रयासों से दोनों क्षेत्रों को कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सका है।
श्री लखमा ने कहा कि यदि आगामी अवधि में लॉक डाउन बरकरार रखा जाता है तो भी बस्तर के हाट बाजार और राज्य के उद्योगों के संचालन के लिए आवश्यक व्यवस्था देने की मांग की। राज्य के उद्योगों के लिए केंद्रीय करों में आगामी तीन माह तक राहत देने का प्रस्ताव भी श्री लखमा ने रखा।
कोरोना के संक्रमण के दौर में भी राज्य के उद्योग मंत्री कवासी लखमा नियमित तौर पर सभी से संपर्क में बने हुए हैं। आज सुकमा इलाके में तूफान से जगरगुंडा के प्रभावितों के लिए जिला प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिया इसके अलावा वे राज्य के उद्योग और विभागीय व्यवस्था संबंधित जिम्मेदारियों के निर्वहन में जुटे हैं।