Madhya Pradesh

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बुदनी में आयोजित कार्यक्रम एवं तिरंगा रैली में शामिल हुए

सीहोर
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बुदनी में आयोजित कार्यक्रम एवं तिरंगा रैली में शामिल हुए। केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने बुदनी में आयोजित कार्यक्रम में 14 करोड़ 70 लाख 97 हजार की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश में निरंतर विकास हो रहा है और सरकार किसानों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है, उन्होंने कहा कि खेती में यदि उत्पादन बढ़ाना हो तो नई किस्म के बीजों की आवश्यकता होती है तथा सरकार ने नई किस्मों के 109 प्रजातियों के बीज तैयार किए हैं, ताकि कृषि के क्षेत्र मे उत्पादन अधिक से अधिक हो सके।
 
उन्होंने कहा कि खेती में उत्पादन अधिक हो तथा लागत कम हो इसके लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली प्राथमिकता किसानों का कल्याण है। उन्होंने कहा कि पढ़ने वाले बच्चों की अच्छी शिक्षा और उनकी कोचिंग के लिए सरकार सहायता करेगी। उन्होंने कहा कि स्व.सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं की आमदनी एक लाख रुपये सालाना से अधिक करना है, उन्होंने कहा कि जनता की सेवा मैरे लिए भगवान की पूजा के समान है। गरीबों के लिए 03 करोड़ आवास और बनाए जाएंगे। अब शहरों के साथ-साथ गांवों में भी स्ट्रीट वेंडर की योजना शुरू की जाएगी।
 
इस अवसर पर उन्होंने बहनों से संवाद भी किया तथा बहनों ने केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान को राखी भी भेंट की। कार्यक्रम में पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह राजपूत, गुरु प्रसाद शर्मा, रघुनाथ सिंह भाटी, सलकनपुर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश उपाध्याय, जिला भाजपा अध्यक्ष रवि मालवीय, बुदनी नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता अर्जुन मालवीय एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।