Friday, January 23, 2026
news update
BeureucrateState News

उज्ज्वला बघेल ने पॉवर होल्डिंग कंपनी के एमडी का पदभार संभाला

इम्पेक्ट न्यूज. रायपुर।

छत्तीसगढ़ शासन के ऊर्जा विभाग से जारी आदेश के अनुपालन में आज में उज्ज्वला बघेल ने छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी के प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला। उन्हें राज्य शासन के आदेशानुसार आगामी आदेशपर्यंत प्रभारी प्रबंध निदेशक पदस्थ किया गया है।

अब तक एमडी पॉवर होल्डिंग का प्रभार एमडी वितरण कंपनी हर्ष गौतम संभाल रहे थे। श्रीमती बघेल के पदभार ग्रहणोपरांत हर्ष गौतम इस पद से भारमुक्त हुए।

नवपदभार ग्रहण करने के उपरांत श्रीमती बघेल ने राज्य शासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए शासन की रीति नीति के अनुरूप सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करने प्रतिबद्धता व्यक्त की। विदित हो कि वे वर्तमान में पाँचों पॉवर कंपनीज़ की डायरेक्टर भी हैं।

बोधघाट विद्युत परियोजना को फिर से ट्रेक पर लाने में उज्जवला बघेल ने अहम भूमिका निभाई है। बताया जा रहा है कि वे पूर्व में बारसूर में भी पदस्थ रही हैं।

पदभार ग्रहण उपरांत उन्हें पॉवर कंपनीज़ के उच्चाधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों , कर्मचारियों एवं श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों ने बधाई एवं सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!