District Sukma

उदयपुर हत्याकांड : आज सुकमा जिला बंद… कल पूरे छत्तीसगढ़ में प्रदेशव्यापी बंद…

इम्पैक्ट डेस्क.

सुकमा। उदयपुर हत्याकांड का असर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी दिखने लगा है। उदयपुर हत्याकांड के विरोध में आज सुकमा जिले में एक दिवसीय बंद का आह्वाहन किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आज हिंदू संगठनों ने एक दिवसीय बंद का ऐलान किया है। इस दौरान जिले के सभी इलाकों में बंद का व्यापक असर दिखाई दे रहा है।

बता दें गुरुवार को भी हत्याकांड के विरोध में दोरनापाल नगर बंद किया गया था। इसके बाद आज सुकमा में एक दिन के लिए सभी दुकाने बंद रहेंगी। इसके साथ ही आज प्रदेश की राजधानी रायपुर में भाजपा रायपुर जिला की बैठक बुलाई गई है। आज बुलाई गई इस बैठक में उदयपुर में हुई घटना को लेकर छत्तीसगढ़ में शनिवार को प्रदेश व्यापी बंद का ऐलान किया गया है। इस संबंध में आज भाजपा रायपुर जिला के एकात्म परिसर में चर्चा की जाएगी।

बता दें उदयपुर हत्याकांड को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है। राजस्थान में गुजरात ने अपनी रोडवेज बसों की एंट्री में रोक लगा दी थी। जिसके बाद अब छत्तीसगढ़ में आज बंद बुलाया गया है। इसे देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है।