Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में शिकार के लिए लगाए करेंट की चपेट में आने से दो युवकों की मौत

उमरिया
 मध्यप्रदेश में वन्यजीवों का शिकार जारी है। जंगलों में बिजली करेंट बिछाकर वन्यजीवों के शिकार किए जाते हैं। कभी कभी वन्यजीवों से फसल की रक्षा के लिए बिजली करेंट लगाए जाते हैं। यहां बिजली करेंट कभी कभी लोगों की जान की धुश्मन बन जाती है। ऐसा ही एक मामला बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर बफर क्षेत्र से आया है, जहां करेंट की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

दरअसल मामला मानपुर थानांतर्गत ताला चौकी का है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर बफर क्षेत्र में नाले वन्यजीवों के शिकार के लिए बिजली का करेंट लगाया गया था। इसी करेंट की चपेट में दो युवक आ गए और दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में ग्राम नरवार निवासी पुष्पेन्द्र जयसवाल पिता मोतीलाल उम्र 35 वर्ष एवं विपिन दाहिया पिता सूरजदीन उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम नरवार शामिल है। हादसे में दो युवकों की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई थी।

error: Content is protected !!