RaipurState News

सांप के डंसने से दो महिलाओं की दर्दनाक मौत, गांव में दहशत का माहौल

जशपुर

करैत सांप डंसने से दो महिलाओं की मौत हो गई. दोनों महिलाएं रायगढ़ जिले के रहने वाली थी. दोनों महिलाओं के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

जानकारी के मुताबिक, कमरई की रहने वाली महिला को घर में बच्चे को दूध पिलाने के दौरान करैत सांप ने डंसा. वहीं बाकारुमा के रनमेत बाई को मचान पर सोने के दौरान करैत सांप ने डंसा. दोनों महिलाओं को सिविल अस्पताल पत्थलगांव में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित किया. पत्थलगांव पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

error: Content is protected !!