Saturday, January 24, 2026
news update
National News

तृणमूल कांग्रेस के दो वरिष्ठ सांसद महुआ मोइत्रा और कल्याण बनर्जी एक बार फिर खुलकर आमने-सामने आए

कोलकाता
तृणमूल कांग्रेस (TMC) के दो वरिष्ठ सांसद महुआ मोइत्रा और कल्याण बनर्जी एक बार फिर खुलकर आमने-सामने आ गए हैं। यह तकरार कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप केस को लेकर ममता बनर्जी की विवादित टिप्पणी के बाद सामने आई है, लेकिन अब यह विवाद व्यक्तिगत आरोपों तक पहुंच गया है। कल्याण बनर्जी ने कहा, “40 साल की शादी तोड़ी, अब मुझे नैतिकता सिखा रही है!”

कल्याण बनर्जी ने महुआ मोइत्रा के वैवाहिक जीवन पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, "महुआ हनीमून से लौटकर मुझसे लड़ने आ गई हैं! मुझे नारी विरोधी बता रही हैं? उन्होंने एक 40 साल पुरानी शादी तोड़ दी और 65 साल के व्यक्ति से शादी की। क्या उन्होंने उस महिला को चोट नहीं पहुंचाई?" आपको बता दें कि महुआ मोइत्रा ने बीजेडी के पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा से शादी हुई है। कल्याण बनर्जी ने कहा, “जो सांसद संसद से नैतिकता के उल्लंघन पर निष्कासित हो चुकी हैं, वो मुझे ज्ञान दे रही हैं! वो सबसे ज्यादा महिला विरोधी हैं। उन्हें सिर्फ अपना भविष्य और पैसा बनाना आता है।”

यह हमला तब हुआ जब कल्याण बनर्जी ने कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप केस पर टिप्पणी करते हुए बलात्कार पीड़िता को ही कटघरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा, "जो ऐसे लोगों के साथ घूमती हैं, उन्हें सोचना चाहिए कि वे किनके साथ जा रही हैं।" इस बयान की चौतरफा आलोचना हुई, जिसे पीड़िता को शर्मिंदा करने वाला और महिला विरोधी करार दिया गया।

तृणमूल कांग्रेस की ओर से जब यह कहा गया कि ममता बनर्जी की टिप्पणी व्यक्तिगत थी, तब महुआ मोइत्रा ने पार्टी के आधिकारिक बयान को टैग करते हुए लिखा, "भारत में स्त्रीद्वेष पार्टी लाइन से परे है। लेकिन टीएमसी की खासियत है कि हम चाहे जो भी हो, ऐसी घृणित टिप्पणी की निंदा करते हैं।"

पहले भी हो चुकी है भिड़ंत
यह दोनों नेता इससे पहले 4 अप्रैल 2025 को चुनाव आयोग के दफ्तर में भी भिड़ चुके हैं। उस समय महुआ का नाम TMC के ज्ञापन से हटा दिया गया था, जिस पर वह भड़क गईं और सुरक्षा गार्ड से कथित तौर पर कहा कि 'इन्हें गिरफ्तार करो'। इसके बाद एक व्हाट्सऐप चैट लीक हुआ जिसमें कल्याण बनर्जी ने महुआ को “versatile international lady” कहकर तंज कसा था।

 

error: Content is protected !!