Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश के शाजापुर में दो नाबालिग भाई नदी में डूबे

शाजापुर
 मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में एक नदी में नहाते समय आठ और दस साल के दो भाइयों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार को शाम करीब चार बजे जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर मालीखेड़ी गांव में हुई।

सलसलाई थाना प्रभारी जनक सिंह रावत ने बताया कि नहाते समय दोनों भाई गहरे पानी में चले गए और डूबने से उनकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि सोमवार शाम को एक महिला ने नदी में शव तैरता देखकर ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। बाद में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।

अधिकारी ने बताया कि दोनों नाबालिगों को पानी से बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

 

error: Content is protected !!