Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

सिंगरौली जिले से दो प्रधान आरक्षकों का हुआ स्थानांतरण

पुलिस महानिरीक्षक रीवा ने जारी किया आदेश

सिंगरौली

 जिले में कार्यरत प्रधान आरक्षक 242 सूर्यभान साकेत का मऊगंज तथा प्र.आर. 247 अनिल साकेत का मैहर के लिए स्थानांतरण किया गया है। इसके साथ आर. 38 चंदन कुमार यादव का मऊगंज से जिला रीवा, आर. 36 सुरेन्द्र प्रताप सिंह जिला मऊगंज से जिला रीवा तथा आर. 426 विजय  कुमार साहू का जिला रीवा से जिला सीधी के लिए स्थानांतरण किया गया है।

पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन रीवा डॉ महेहन्द्र सिंह सिकरवार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि प्रशासनिक दृष्टिकोण से उनके नाम के समक्ष दर्शायेनुसार जिले में पदस्थ किया गया है। इस आशय के आदेश दिनांक 24/12/24 को जारी किये गये हैं जिसकी प्रतिलिपित संबंधित विभाग में सौंप दी गयी है।

error: Content is protected !!