Saturday, January 24, 2026
news update
viral news

छत्तीसगढ़ के दो अभ्यर्थियों ने तोड़ा ओलंपिक चैंपियन उसेन बोल्ट का रिकॉर्ड, अब होगी जांच…

इम्पैक्ट डेस्क.

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में वन रक्षक भर्ती परीक्षा में अजीबो गरीब रिकॉर्ड हो गया। अब ये अभ्यर्थी का रिकॉर्ड है या फिर विभाग की लापरवाही का रिकॉर्ड, ये तो पता नहीं, लेकिन जो हुआ अब उस पर विभाग की मंशा जरूर सवालों में है। दरअसल कवर्धा में वन रक्षक भर्ती का फिजिकल चल रहा है। इस परीक्षा की शारीरिक दक्षता के लिए 200 मीटर की दौड़ में 2008 के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट उसैन बोल्ट का रिकॉर्ड टूट गया!

यह रिकॉर्ड छत्तीसगढ़ के दो अभ्यर्थियों ने तोड़ दिया. उर्मिला नाम की अभ्यर्थी ने 200 मीटर दौड़ 14.07 सेकंड और उज्जवल सिन ने 19.6 सेकंड में पूरी की. उसैन बोल्ट का रिकॉर्ड 19.19 सेकंड का है. वन रक्षक भर्ती के लिए 29 मई को हुई दौड़ के परिणाम की लिस्ट में ये कारनामा दर्ज हुआ है.

इस लिस्ट के आने के बाद भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने ट्वीट करके सरकार पर निशाना साधा है। इधर बवाल मचने के बाद जांच की बात कही जा रही है इधर सोशल मीडिया में इस अनूठे रिकॉर्ड को लेकर जमकर मिम्स बन रहे हैं और विभाग का मजाक उड़ाया जा रहा है।

error: Content is protected !!