Saturday, January 24, 2026
news update
RaipurState News

कोंटा व गंगालूर एरिया कमेटी के सक्रिय दो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

दंतेवाड़ा

  जिले में चलाए जा रहे लोन वरार्टू अभियान के तहत नक्सलियों के कोंटा व गंगालूर एरिया कमेटी के सक्रिय कोराजगुड़ा पंचायत मिलिशिया सदस्य भीमा माड़वी निवासी मैलासूर बिड़ीयापारा थाना भेजी और ग्राम तिमेनार केएएमएस सदस्य लक्ष्मी कारम निवासी तिमेनार थाना मिरतुर ने डीआईजी कमलोचन कश्यप, डीआईजी सीआरपीएफ विकास कठेरिया, एसपी गौरव राय, कमांडेंट 231वीं वाहिनी सीआरपीएफ सुरेंद्र सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी 231वीं वाहिनी सीआरपीएफ मुनीश कुमार सहित अन्य सीआरपीएफ व पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। लोन वरार्टू अभियान के तहत अब तक 180 ईनामी सहित कुल 817 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।

error: Content is protected !!