Friday, January 23, 2026
news update
TV serial

टीवी सीरियल के लता सबरवाल और संजीव सेठ शादी के 15 साल बाद हुए अलग

मुंबई

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा की मां और पिता का रोल निभाने वाली जोड़ी लता सबरवाल और संजीव सेठ रियल लाइफ में भी पति-पत्नी थे, लेकिन अब उनकी शादी में दरार आ गई है. इस कपल ने शादी के 15 साल बाद अलग होने का फैसला कर लिया है. अलग होने की अनाउंसमेंट करने के साथ ही उन्होंने एक खास रिक्वेस्ट भी किया है.

बता दें कि संजीव सेठ  से अगल होने की जानकारी खुद एक्ट्रेस लता सबरवाल  ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दिया है. अचानक आई इस खबर ने सभी को चौंका दिया है. राजन शाही के सीरियल के सेट पर दोनों को प्यार हुआ और फिर शादी कर लिया. वहीं, अब शादी के 15 साल बाद इस रिश्ते में खटास आ गई हैं.

लता सबरवाल-संजीव सेठ हुए अलग
लता सबरवाल ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘लंबे समय की चुप्पी के बाद, मैं ऐलान करती हूं कि मैं (लता सबरवाल) अपने पति (संजीव सेठ) से अलग हो गई हूं. मुझे एक प्यारा बेटा देने के लिए मैं उनका आभार व्यक्त करती हूं. मैं उनकी आने वाली जिंदगी के लिए शुभकामनाएं देती हूं. मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि प्लीज मेरे और मेरे परिवार की शांति का सम्मान करें और इस बारे में कोई सवाल न पूछें या कॉल न करें. आभार.’

सेट पर हुआ था संजीव-लता को प्यार
बता दें कि लता सबरवाल और संजीव सेठ  को ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की शूटिंग के दौरान ही एक-दूसरे से प्यार हो गया था. जिसके बाद दोनों ने साल 2010 में शादी कर लिया था. इस कपल का एक बेटा भी है.

error: Content is protected !!