टीएस सिंहदेव कुछ देर में लौट रहे हैं छत्तीसगढ़…कहा- “ऑल इज़ वेल….मेरा ध्यान अभी कामों पर, कल बुलायी है स्वास्थ्य विभाग की बैठक…
Impact desk.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अब से कुछ देर बाद रायपुर लौट रहे हैं। लंबे समय से दिल्ली में डटे सिंहदेव शाम करीब 8 बजे की फ्लाइट से दिल्ली से रायपुर लौटेंगे। इससे पहले 24 अगस्त को राहुल गांधी से मुलाकात के बाद से वो दिल्ली में मौजूद थे।
ढ़ाई-ढ़ाई साल के फार्मूले के बीच सिंहदेव की दिल्ली में मौजूदगी ने सियासी तापमान काफी बढ़ गया था। सिंहदेव रायपुर लौटते ही अपने काम में जुटेंगे।
कल ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की बैठक बुलायी है, जबकि दो दिन बाद पंचायत विभाग की भी समीक्षा करेंगे। दिल्ली में टीवी मीडिया से बात करते हुए सिंहदेव ने रायपुर में अपने प्लान को लेकर बातें की…। सिंहदेव से जब ये पूछा गया कि क्या अब सब कुछ ठीक हो गया है…ऑल इज वेल…तो जवाब में सिंहदे ने कहा कि हां, सब ठीक है..ऑल इज वेल।
सिंहदेव ने कहा कि “अभी मेरा ध्यान कोरोना की तीसरी लहर पर है, मुझे स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी मिली हुई है…उस पर अभी मेरा ध्यान है, पंचायत विभाग की जिम्मेदारी है, उस पर मेरा ध्यान है। स्वास्थ्य विभाग की कल मैंने बैठक बुलायी है… पंचायत विभाग की भी उसके बाद बैठक होगी, तो मेरा ध्यान अभी काम पर है”