टीएस सिंहदेव ने पंचायत विभाग के मंत्री पद से त्यागपत्र दिया… स्वास्थ्य एवं वाणिज्यिक कर मंत्री बने रहेंगे…
Getting your Trinity Audio player ready...
|
इम्पेक्ट न्यूज़। रायपुर।
छत्तीसगढ़ में वरिष्ठ नेता और मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री पद की जिम्मेदारी छोड़ी है। उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को भेज दिया है। सिंहदेव स्वास्थ्य और वाणिज्यिक कर विभाग में मंत्री की जिम्मेदारी पर बने रहेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा, जिस तरह की चीजें चल रही थीं, यह तो एक दिन होना ही था। उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से इस्तीफा भेज दिया है।
फ़िलहाल पंचायत विभाग में मंत्री पद को लेकर सत्ता के साथ टकराव किस तरह के थे यह अभी जाहिर नहीं किया गया है। बाबा के उपनाम से विख्यात राज्य में नंबर दो के कद्दावर टीएस सिंहदेव लगातार भूपेश सरकार पर आक्रामक रहे हैं।
आज यकायक उठाए गए इस कदम के साथ छत्तीसगढ़ में राजनैतिक माहौल गरमा गया है। त्यागपत्र पर मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया का इंतजार है।