Saturday, January 24, 2026
news update
International

ट्रंप का नया एलान: सिर्फ सीजफायर से नहीं रुकेगा रूस-यूक्रेन युद्ध

नई दिल्ली
15 अगस्त को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अलास्का में मुलाकात हुई। इस मुलाकात से पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को लेकर कोई महत्वपूर्ण फैसला लिया जा सकता है।

हालांकि, दोनों नेताओं की मीटिंग के बाद यूक्रेन को लेकर कुछ स्पष्ट रुख सामने नहीं आया है। ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की बात पर कहा कि इसे खत्म करने का सबसे अच्छा तरीका सीधे शांति समझौता करना हो सकता है। उन्होंने कहा कि सिर्फ सीजफायर करने से युद्ध खत्म हो नहीं हो सकता है।
 
अमेरिका जाएंगे जेलेंस्की
हालांकि, पुतिन के साथ बैठक के बाद ट्रंप ने साफ कर दिया कि पुतिन सीजफायर के लिए नहीं माने हैं। इस बीच यह भी खबरें आ रही है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की अमेरिका का रुख करने वाले हैं। बता दें, पुतिन से मुलाकात के बाद ट्रंप ने जेलेंस्की समेत नाटो लीडर्स से फोन पर लंबी बातचीत की, जिसके बाद अब जेलेंस्की ने सोमवार को अमेरिका जाने का फैसला किया है।

ट्रंप से हुई बातचीत की जेलेंस्की ने दी जानकारी
ट्रंप ने फोन पर बात होने के बाद जेलेंस्की ने कहा कि शनिवार को हमारी लंबी बातचीत हुई। यूक्रेन त्रिपक्षीय बैठक (रूस, यूक्रेन और अमेरिका) के लिए तैयार है।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "यूक्रेन शांकि स्थापित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रयास करने को पूरी तरह से तत्पर है। हम राष्ट्रपति ट्रंप के रूस, यूक्रेन और अमेरिका के बीच त्रिपक्षीय बैठक का समर्थन करते हैं। हमारे बीच मुख्य मुद्दों पर चर्चा करने के लिए यह बैठक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है।"

 

error: Content is protected !!