International

ट्रंप एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति बने लेकिन 18 हजार भारतीय के लिए बजी खतरे की घंटी, अमेरिका से भेजे जा सकते हैं वापस

वाशिंगटन
चार साल बाद वापसी करते हुए डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं. उन्होंने सोमवार (20 जनवरी, 2025) को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली. उनके पद संभालते ही अवैध प्रवासियों के दिल की धड़कनें तेज हो चुकी हैं. इस बीच खबर है कि इसकी गाज अवैध भारतीय प्रवासियों पर पड़ने जा रही है. ब्लूमबर्ग का दावा है कि 18 हज़ार अवैध भारतीय प्रवासी अमेरिका से वापस भेजे जाएंगे. इस मुद्दे पर भारत और अमेरिका एक-दूसरे का सहयोग करने को तैयार हैं. अवैध घुसपैठ ट्रंप का बड़ा चुनावी मुद्दा रहा है. इसके खिलाफ ट्रंप ने कार्यकारी आदेश जारी किया है. 2022 के अमेरिका के गृह विभाग ने इससे संबंधित आंकड़े जारी किए थे. हालांकि इसकी प्रक्रिया को लेकर स्थित अभी साफ़ नहीं.

शपथ लेने के बाद अवैध प्रवासियों को लेकर की घोषणा
दरअसल, शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप जो बड़ी घोषणाएं कीं उनमें अवैध प्रवासियों का मुद्दा भी शामिल था. उन्होंने अवैध रूप से अमेरिका पहुंचने वाले लोगों को हमेशा के लिए रोक लगाने की घोषणा की थी. एक अनुमान है कि अमेरिका में लगभग 7.25 लाख भारतीय अवैध रूप से रह रहे हैं. पीयू रिसर्च सेंटर के 2022 के आकलन के मुताबिक, अमेरिका में कुल 10 करोड़ 10 लाख लोग अवैध तरीके से रह रहे हैं.

डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?
उन्होंने बीते दिन कहा था, "अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर नेशनल इमरजेंसी घोषित करेंगे. अवैध प्रवेश को तुरंत रोका जाएगा और उनका प्रशासन लाखों अवैध प्रवासियों को उनके देश वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू करेगा." इसके बाद से ही अमेरिका में रह रहे अवैध प्रवासियों पर खतरा मंडराने लगा है. वहीं अवैध प्रवासियों के मसले पर भारत का रुख साफ रहा है कि दुनिया में जहां भी भारतीय रहे, वहां के नियम और कानून का पालन करे.