Friday, January 23, 2026
news update
cricket

ट्रेविस हेड ने मचाया हाहाकार, इंग्लैंड के गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, 16 बाउंड्री, 69 गेंद में शतक

नई दिल्ली
इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज 2025-26 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रेविस हेड ने धमाल मचा दिया. ट्रेविस हेड ने पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की चौथी पारी में 69 गेंद में शतक पूरा किया. अपनी इस शतकीय पारी में उन्होंने 12 चौके और 4 छक्के भी लगाए. एशेज सीरीज के इतिहास में गेंदों के मामले में ये दूसरा सबसे तेज शतक भी है. इससे पहले साल 2006 में एडम गिलक्रिस्ट ने 57 गेंद में अपना शतक पूरा किया था. वहीं टेस्ट क्रिकेट में ट्रेविस हेड का ये 10वां शतक है.

पर्थ में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में इससे पहले सिर्फ गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिल रहा था, लेकिन चौथी पारी में ट्रेविस हेड ने अपने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए मुकाबले को टी20 का रंग दे दिया. ट्रेविस हेड की धुनाई के आगे इंग्लैंड के गेंदबाजों की हालत खराब हो गई. ट्रेविस हेड की आक्रमक बल्लेबाजी के कारण ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मैच को एकतरफा बना दिया.
 
एशेज सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने चौथी पारी में जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य रखा है. मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 172 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 132 रन बनाकर सिमट गई, जिससे इंग्लैंड को पहली पारी में 40 रनों की बढ़त मिली थी. इसके बाद जब इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में खेलने आई तो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने उसे सिर्फ 164 रन के स्कोर पर समेट दिया. ऐसे में इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 203 रनों का टारगेट रखा.

error: Content is protected !!