Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

बेंगलुरू से प्रयागराज जा रही श्रद्धालुओं की ट्रेवलर टकराई मिनी ट्रक से , एक की मौत, 13 घायल

कटनी

प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने और लौटने वाले वाहन रोजाना दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। सोमवार की दोपहर को कर्नाटक के बेंगलुरू के श्रद्धालुओं की ट्रेवलर वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग पर झिंझरी चौकी के पिपरौध के पास एक भूसा लदे मिनी ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में ट्रेवलर में सवार एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि 13 लोगों को चोट आई हैं। जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के एनएच पर लंबा जाम लग गया और वाहनों को अलग कराते हुए यातायात को सामान्य किया गया।

जानकारी के अनुसार बेंगलुरू से एक ही परिवार के लोग ट्रेवलर क्रमांक केए 04, एए 3187 में सवार होकर प्रयागराज कुंभ में शामिल होने जा रहे थे। सोमवार को लगभग दो बजे उनका वाहन जैसे ही एनएच-30 में पिपरौध के पास पहुंचा गलत दिशा से आ रहे भूसा से लदे मिनी ट्रक क्रमांक- एमपी 21 जी 1018 से उसकी सीधी भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बस का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और टकराने के बाद वाहन पलट गया। ट्रेवलर में सवार यात्रियों को गंभीर चाेट आई और चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़े और पुलिस को सूचना देने के साथ ही घायलों को बाहर निकालने का प्रयास किया।

घायलों को एनएएचआइ की एम्बुलेंस व एम्बुलेंस 108 के माध्यम से पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर जांच के बाद चिकित्सकों ने घायल महिला वाणी देवी को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य घायल श्रीकृष्णा, सतीश कुमार, भारती देवी, ज्योति देवी, वेणुगोपाल, सतीश कुमार, लक्ष्मी नारायण, सुवर्णा देवी, प्रशांत कुमार, केशव शर्मा, गीता आर्य सहित चालक अनिल व उसके सहायक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में पांच लोगों की हालत गंभीर है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम किया है।

प्रयागराज जाने वाले वाहन सहित ट्रक फंसे रहे। पुलिस ने वाहनों को एक-एक कर निकालना शुरू किया और एक घंटे की मशक्कत के बाद यातायात सामान्य हो सका।

error: Content is protected !!