BeureucrateCG breakingState News

डेढ़ दर्जन अफसरों के तबादले, आलोक शुक्ला को व्यापंम का भी दायित्व

  • इम्पेक्ट न्यूज. रायपुर।

राज्य सरकार ने सोमवार को डेढ़ दर्जन से ज्यादा आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार आलोक शुक्ला को स्कूल शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव के साथ-साथ माध्यमिक शिक्षा मंडल और व्यापमं का चेयरमैन बनाया है। गौरव द्विवेदी को स्कूल शिक्षा और माशिमं चेयरमैन से पद से मुक्त करते हुए आबकारी और वाणिज्य का चार्ज दिया गया है।

शासन के आदेश के अनुसार एके टोप्पो को समाज कल्याण के सचिव से मुक्त करते हुए बिलासपुर रेवन्यू बोर्ड भेजा गया है। संगीता पी को सचिव वाणिज्यकर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। अन्बल्गन पी को संस्कृति सचिव विभाग का एडिशनल चार्ज दिया गया है। प्रसन्ना आर को सचिव सहकारिता, समाज कल्याण एवं प्रौद्योगिकी विभाग का सचिव बनाया गया है। धनंजय देवागन को सचिव कृषि एवं रजिस्ट्रार सहकारी संस्थाएं होंगे।

मुकेश बंसल को वर्तमान विभाग यथावत रखते हुए कमिश्नल ट्राइबल बनाया गया है। सुबोध सिंह को सिकरेट्री पीएचई बनाया गया है। डीडी सिंह को सिकरेट्री जीएडी होंगे। रीता शांडिल्य को सुबोध सिंह की जगह राजस्व सचिव बनाया गया है। एस प्रकाश को विशेष सचिव पंचायत बनाया गया है। समीर विश्नोई चिप्स के सीईओ एवं ज्वाइंट इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रद्योगिकी होंगे। अनुराग पांडेय को सचिव वाणिज्य एवं उद्योग अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। धर्मेंश साहू अब डायेरक्टर ओडीएफ होंगे। रमेश कुमार शर्मा आयुक्त वाणिज्य कर बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *