D-Bilaspur-DivisionDistrict bilaspur

सिकंदराबाद रेल मण्डल में तीसरी रेलवे लाइन का कार्य से ट्रेनें प्रभावित

०३

बिलासपुर

दक्षिण मध्य रेलवे, सिकंदराबाद रेल मण्डल के काजीपेट जं-बल्हारशाह सेक्शन के आसिफाबाद रोड-रेचनी रोड रेलवे स्टेशनों के बीच तीसरी रेलवे लाइन का कार्य जाएगा। यह कार्य दिनांक 17 जून से 6 जुलाई तक विभिन्न तिथियों में किया जाएगा। यह नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

रद्द होने वाली गाड़ी
25 जून एवं 2 जुलाई को बिलासपुर से चलने वाली 22619 बिलासपुर-तिरुनेलवेली जं. एक्सप्रेस
23 एवं 30 जून को तिरुनेलवेली से चलने वाली 22620 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस
24 जून एवं 01 जुलाई  को बिलासपुर से चलने वाली 22815 बिलासपुर-एणार्कुलम जंएक्सप्रेस
24 जून एवं 1 जुलाई को बिलासपुर से चलने वाली 22815 बिलासपुर-एणार्कुलम एक्सप्रेस
26 जून एवं 3 जुलाई,को एणार्कुलम से चलने वाली 22816 एणार्कुलम-बिलासपुर एक्सप्रेस
26, 29 जून एवं 3, 06 जुलाई, को कोरबा से चलने वाली 22647 कोरबा-कोचुवेलि एक्सप्रेस
24, 27 जून एवं 1 एवं 4 जुलाई,को कोचुवेलि से चलने वाली 22648 कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस
24 जून  को सिकंदराबाद से चलने वाली 07005 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन
27 जून को रक्सौल से चलने वाली 07006 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन
26 जून को सिकंदराबाद से चलने वाली 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन
28 जून को रक्सौल से चलने वाली 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन
22 एवं 29 जून को हैदराबाद से चलने वाली 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन
25 जून एवं 2 जुलाई,को रक्सौल से चलने वाली 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन
 24, 26 जून एवं 1, 03 जुलाई, को पटना से चलने वाली 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन
26 जून एवं 3 जुलाई,को हैदराबाद से चलने वाली 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन
28 जून एवं 5 जुलाई को सिकंदराबाद से चलने वाली 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियाँ
22 जून एवं 5 जुलाई,को विशाखापटनम से चलने वाली गाड़ी संख्या 20805 विशाखापटनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।
22 जून एवं 5 जुलाई,को नई दिल्ली चलने वाली गाड़ी संख्या 20806 नई दिल्ली- विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।
27 जून एवं 4 जुलाई,को विशाखापटनम से चलने वाली 20803 विशाखापटनम-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।
23 एवं 30 जून, को गांधीधाम से चलने वाली 20804 गांधीधाम-विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।
23 एवं 30 जून,को पूरी से चलने वाली 20819 पूरी-ओखा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।
26 जून एवं 3 जुलाई, को ओखा से चलने वाली 20820 ओखा-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।
24, 28 जून एवं 01, 05 जुलाई, को विशाखापटनम से चलने वाली गाड़ी संख्या 12803 विशाखापटनम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।
23, 26, 30 जून एवं 03 जुलाई, को निजामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12804 निजामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।