Friday, January 23, 2026
news update
Movies

अनुपम खेर की ‘तन्वी द ग्रेट’ का ट्रेलर रिलीज

नई दिल्ली

अनुपम खेर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ का ट्रेलर आज जारी हो गया है। यह फिल्म अनुपम के लिए बेहद खास है। फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। वहीं कान समेत अलग-अलग कई फिल्म फेस्टिवल्स में ‘तन्वी द ग्रेट’ का प्रीमियर हो चुका है। अब फाइनली फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है।

पिता के सपने को पूरा करने निकली तन्वी
3 मिनट 4 सेकंड लंबे इस ट्रेलर की शुरुआत सुंदर वादियों और तन्वी के किरदार में नजर आ रहीं शुभांगी दत्त से होती है। ट्रेलर देखकर पता चलता है कि फिल्म की कहानी एक ऑटिस्टिक लड़की की है, जो अपने दिवंगत पिता के सपने को पूरा करने के लिए आर्मी जॉइन करती है। हालांकि, ऑटिस्टिक होने के चलते उसके लिए आर्मी जॉइन करना इतना आसान नहीं है। लेकिन इस दौरान वो कैसे सारी बाधाओं को पार करती है और क्या वो आर्मी जॉइन कर पाती है या नहीं। ये फिल्म में देखने को मिलेगा।

सभी किरदारों की दिखी झलक
फिल्म में अनुपम खेर ने तन्वी के दादा का किरदार निभाया है, जो खुद रिटायर्ड कर्नल बने हैं। जबकि करण टैकर तन्वी के पिता बने हुए हैं। फिल्म की कहानी आर्मी बैकग्राउंड पर आधारित है। 3 मिनट से लंबे इस ट्रेलर में शुभांगी के अलावा अनुपम खेर और पल्लवी जोशी काफी देर को दिखे हैं। इसके अलावा फिल्म के अन्य किरदारों बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी और करण टैकर की भी झलक देखने को मिलती है। ट्रेलर से पता चलता है कि फिल्म देशभक्ति और आर्मी समेत कई मुद्दों को छूती है, जिनमें फैमिली ड्रामा, इमोशनल एंगल, स्पेशल चाइल्ड जैसे मुद्दे शामिल हैं।

18 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म
‘तन्वी द ग्रेट’ 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है। इस फिल्म में एक बड़ी स्टारकास्ट नजर आएगी। फिल्म में तन्वी के किरदार में शुभांगी दत्त नजर आ रही हैं। जो इस फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं।

नजर आएगी बड़ी स्टारकास्ट
अनुपम खेर ने ‘तन्वी द ग्रेट’ की स्टारकास्ट को एक-एक करके अपने सोशल मीडिया पर अनाउंस किया था। फिल्म में खुद अनुपम खेर और शुभांगी दत्त के अलावा बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, पल्लवी जोशी, अरविंद स्वामी, इयान ग्लेन, नासिर और करण टैकर जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं।

 

error: Content is protected !!