Saturday, January 24, 2026
news update
National News

नासिक में दर्दनाक हादसा: इनोवा 1200 फीट खाई में गिरी, एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत

नासिक

महाराष्ट्र के नासिक जिले में रविवार को एक भयावह सड़क दुर्घटना हुई, जब एक इनोवा कार 1000 से 1200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। कार में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें से छह की मौके पर ही मौत हो गई। राहत-बचाव दल द्वारा बाद में एक और शव मिलने से मृतकों की कुल संख्या छह की पुष्टि हुई।

मरने वाले सभी लोग नासिक के निफाड़ तालुका के पिंपलगांव बसवंत गांव के रहने वाले थे।

मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है—
कीर्ति पटेल (50)
रसीला पटेल (50)
विट्ठल पटेल (65)
लता पटेल (60)
पचन पटेल (60)
मणिबेन पटेल (60)

दर्शन के लिए जाते समय हुआ हादसा
हादसा उस समय हुआ जब इनोवा कार (MH 15 BN 0555) में सवार सभी लोग सप्तश्रृंगी किले में माता के दर्शन के लिए जा रहे थे। दोपहर के समय कार अचानक मोड़ पर नियंत्रण खो बैठी और गहरी खाई में जा गिरी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, स्थानीय ग्रामीण और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम खाई से शवों को निकालने में जुटी हुई है।

स्थानीय लोगों ने उठाए सड़क मरम्मत पर सवाल
इस दुर्घटना के बाद हादसे की वजह को लेकर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग (PWD) पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि:
➤ घाट के इस हिस्से की सड़क लंबे समय से खराब थी
➤ कई बार शिकायत करने के बावजूद मरम्मत नहीं कराई गई
➤ ख़राब और फिसलन भरे मोड़ पर गाड़ी अक्सर असंतुलित हो जाती है

error: Content is protected !!