Friday, January 23, 2026
news update
RaipurState News

छत्तीसगढ़ के बेमतारा में दर्दनाक हादसा, भीषण सड़क हादसे में 3 बच्चों समेत 10 की मौत

रायपुर
छत्तीसगढ़ के बेमतारा में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक सड़क दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 2 दर्जन लोग जख्मी हैं। मरने वालों में 3 मासूम बच्चे भी शामिल हैं। घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि सभी लोग एक पारिवारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वापस लौट रहे थे।

हादसा बेमेतरा थाना क्षेत्र के कठिया पेट्रोल पंप के नजदीक हुआ है। पारिवारिक समारोह में हिस्सा लेने के बाद सभी लोग तिरैया गांव से पथर्रा लौट रहे थे। इस दौरान दौरान वाहन में एक पिकअप ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की मौके पर ही 10 लोगों की मौत हो गई। तुरंत ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।

राहत और बचाव का काम शुरू करते हुए घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि करीब दो दर्जन लोग घायल हैं, जिनमें से कुछ लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। बेमेतरा के कलेक्टर रणवीर शर्मा, एसपी रामकृष्ण साहू समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंचे।

 

error: Content is protected !!