500 चालकों को बताया गया ट्राफिक रूल्स, ASP ने ली ऑटो चालकों की बैठक
रायपुर.
यातायात पुलिस रायपुर की ओर से लगातार चौक चौराहे में यातायात की पाठशाला लगाकर नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन चालक को मौके पर यातायात का पाठ पढ़ाया जा रहा है। इसी क्रम में शहर के शास्त्री चौक मैं आयोजित पाठशाला में लगभग 150 से अधिक उल्लंघनकर्ता वाहन चालको को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। साथ ही शहर की व्यवस्था को शुगम सुरक्षित बनाने में यातायात पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई।
रायपुर के भनपुरी चौक और पुराने बस स्टैण्ड पंडरी में आयोजित यातायात की पाठशाला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर ओम प्रकाश शर्मा की ओर से लगभग 250 से अधिक उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। साथ ही दोबारा नियमों का उल्लंघन करने पर मोटर यान अधिनियम के तहत दंडात्मक कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी गई। शास्त्री चौक में आयोजित यातायात की पाठशाला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले ने लगभग 100 से अधिक उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई साथ ही यातायात नियमों के पालन करने सभी को शपथ दिलाया गया।
ऑटो चालकों की ली बैठक
इसी क्रम में एएसपी ओम प्रकाश शर्मा की ओर से कार्यालय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात सभागार में शहर की यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन के लिए ऑटो चालकों की बैठक बुलाई गई, जिसमें शहर ऑटो यूनियन के पदाधिकारी कमल पांडेय, सुरेश तिवारी, जगदीश तिवारी, सहित लगभग 200 ऑटो चालक उपस्थित हुए। इस दौरान उन्हें शहर के भीतर यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने, सिग्नल का पालन करने, नो पार्किंग में वाहन खड़ी नहीं करने, सवारियों के साथ दुर्व्यवहार नहीं करने, ओवर लोड सवारी नहीं बैठाने के सम्बंध में निर्देश दिया गया।