Friday, January 23, 2026
news update
Madhya Pradesh

फिल्मी स्टाइल में ट्रैक्टर की चोरी, राजनगर थाना क्षेत्र का मामला

छतरपुर
राजनगर थाना अंतर्गत ग्राम कुरेला में बीती रात फिल्मी स्टाइल में ट्रैक्टर की चोरी की गई, पहले तीन लोग आए और उन्होंने ट्रैक्टर एक किराए पर लिया जिस पर ट्रैक्टर का ड्राइवर सुरेंद्र यादव  के साथ चल दिया, उन्हें बताया गया कि लवकुश नगर से कुछ भाड़ा लाना हैं,जिसके बाद सुरेंद्र यादव उन तीन लोगों के साथ चल देता, जब काफी रात हो जाती है और ट्रैक्टर वापस नहीं आता है, तब ट्रैक्टर मालिक को शक होता है वह राजनगर थाना पहुंचते हैं जहां एक लिखित में आवेदन देते हैं तो ड्राइवर तो मिल जाता है लेकिन ट्रैक्टर अभी भी लापता है बताया जा रहा है कि ट्रेक्टर ड्राइवर सुरेंद्र यादव को कुछ मादक पदार्थ पिलाया गया और उसे सड़क किनारे ज्योराहा के पास फेंक दिया गया,जिसे राजनगर पुलिस और लवकुशनगर पुलिस ने संयुक्त प्रयास से ढूंढा है, लेकिन अभी भी ट्रैक्टर का कोई अता-पता नहीं है, ट्रैक्टर कुरैला निवासी वीरेंद्र सिंह था,जो स्वराज कंपनी का था जिसका नंबर एमपी 16 AD 2668 था फिलहाल दोनों थानो की पुलिस जाँच में जुटी हुई है!

 

error: Content is protected !!