Saturday, January 24, 2026
news update
Movies

भारतीय फैंस से टॉम क्रूज ने हिंदी में कहा- मैं आप सबसे प्यार करता हूं

लॉस एंजिल्स

 

हॉलीवुड के फेमस एक्टर टॉम क्रूज अपनी फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग' का जोरशोर से प्रमोशन कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने भारतीय फैंस का दिल खुश कर दिया। उन्होंने अपने इंडिया टूर को याद किया और बॉलीवुड की भी तारीफ की।

टॉम क्रूज  ने हाल ही में बीएफआई के साथ बातचीत में अपने लक्ष्य के बारे में बात की। 'मिशन इम्पॉसिबल 8' की रिलीज से पहले उन्होंने कहा कि वो हॉलीवुड को अमेरिका से परे ले जाने वाली अलग संस्कृतियों और फिल्म मेकिंग की शैलियों का पता लगाना चाहते हैं।

टॉम क्रूज ने बोली हिंदी
वायरल हो रहे एक वीडियो में टॉम क्रूज मुस्कुराते हुए हिंदी बोलने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा, 'मैं आप सभी से बहुत प्यार करता हूं।' वे आगे कहते हैं, 'मुझे बॉलीवुड फिल्में बहुत पसंद हैं। यह कुछ ऐसा है जिसे देखते हुए मैं बड़ा हुआ हूं। अलग-अलग देशों के म्यूजिकल प्रोग्राम। मुझे बहुत अच्छा लगता है, जब कोई अचानक गाना शुरू कर देता है। यह खूबसूरत होता है।'

कान फिल्म फेस्टिवल में बजी तालियां
62 साल के टॉम क्रूज ने कहा कि उन्हें भारतीय फिल्में पसंद हैं और किसी दिन बॉलीवुड से प्रेरित फिल्म बनाने की कोशिश करना पसंद करेंगे। वह इस समय 'मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग' को प्रमोट कर रहे हैं। इसके 78वें कान फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर पर पांच मिनट तक खड़े होकर तालियां बजाई गईं।

अवनीत कौर से की थी बात
टॉम क्रूज ने 2025 के कान फिल्म फेस्टिवल में एक्ट्रेस अवनीत कौर के साथ बातचीत करते हुए बॉलीवुड के लिए अपने प्यार को जाहिर किया था। अवनीत, शांतनु माहेश्वरी के साथ अपनी फिल्म 'लव इन वियतनाम' को प्रमोट कर रही थीं। इससे पहले अवनीत ने 'मिशन इम्पॉसिबल 8' के लंदन प्रीमियर में टॉम संग अपनी मुलाकात की कुछ झलक दिखाई थी। वो पिछले साल फिल्म के सेट पर भी गई थीं, जिससे कयास लगे कि वो इस हॉलीवुड मूवी का हिस्सा हैं, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

error: Content is protected !!