D-Bastar DivisionDistrict Sukma

आज नहीं लगा साप्ताहिक बाजार… ग्रामीणों ने बैठक कर बंद करवाया बाजार…

इम्पेक्ट न्यूज़. सुकमा।

लॉक डाउन के चलते बीते कई सप्ताह से साप्ताहिक बाजार बंद है। इस बीच दो बार बाजार संचालित करने की कोशिश की गई। इस बीच सुकमा से सटे ओड़िशा के मलकानगिरी जिले में कोरोना के प्रकरण सामने आने के बाद लोग सकते में हैं।

इसी बीच शनिवार को दोरनापाल में एक कोरोना संदिग्ध की मौत के बाद एक बार फिर बाजार को बंद करने की नौबत आ गई। आज सुकमा में साप्ताहिक बाजार लगना था पर ऐन वक्त पर ग्रामीणों ने बैठक कर बाजार को बंद करने की घोषणा कर दी।

कलेक्टर चंदन कुमार ने जिले के सभी साप्ताहिक बाजार पर लगी रोक को हटा दी है। लेकिन सीमावर्ती प्रदेश ओड़िसा के मलकानगिरी में मिले कोरोना मरीज के कारण अब ग्रामीण खुद ही बाजार बंद करवा रहे हैं।

शुक्रवार को केरलापाल बाजार बंद की गई थी। उसके बाद गादीरास गांव के ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों ने बैठक कर रविवार को आयोजित होने वाली साप्ताहिक बाजार को बंद रखने की घोषणा की। ग्रामीणों ने कहा कि बाजार तो फिर कभी लग जाएगी लेकिन इस महामारी से बचना जरूरी है।

फ़ोटो – गादीरास में खाली पड़ी बाजार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *