Friday, January 23, 2026
news update
Madhya Pradesh

आज इंदौर में सुबह से जारी है रुक-रुककर बारिश, सोमवार को भी जमकर बरस सकते हैं बादल

इंदौर

इंदौर शहरवासियों को पिछले कुछ दिनों से हल्की बारिश से ही संतोष करना पड़ रहा है। दिनभर बादल छाए रहने के साथ रुक-रुककर बारिश हो रही है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, अगले सप्ताहभर शहर में बादल छाने के साथ बारिश की निरंतरता देखने को मिलेगी।

आज और सोमवार को इंदौर में अच्छी बारिश की संभावना है उसके बाद धीरे-धीरे बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। सप्ताह के अंत तक शहर में हल्की बारिश ही होगी। ऐसे में मौसम खुशनुमा बना रहेगा। भोपाल स्थित मौसम केंद्र के विज्ञानियों के मुताबिक, वर्तमान में एक अति तीव्र कम दबाव का क्षेत्र दक्षिण पश्चिमी बिहार व झारखंड पर बना हुआ है।

मानसून द्रोणिका का असर

वो अब धीरे-धीरे उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। वहीं एक अन्य कम दबाव का क्षेत्र दक्षिण पश्चिमी राजस्थान पर बना हुआ है। इसके अलावा एक मानसून द्रोणिका राजस्थान पर बने कम दबाव क्षेत्र से अजमेर, ग्वालियर, सीधी व बिहार व झारखंड पर बने कम दबाव के क्षेत्र के बाद उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक जा रही।

सप्ताह के आंकड़े

तारीख अधिकतम तापमान मौसम
4 अगस्त 27 डिग्री अच्छी बारिश
5 अगस्त 26 डिग्री मध्यम बारिश
6 अगस्त 24 डिग्री हल्की बारिश
7 अगस्त 25 डिग्री हल्की बारिश
8 अगस्त 28 डिग्री हल्की बारिश
9 अगस्त 28 डिग्री हल्की बारिश
10 अगस्त 27 डिग्री हल्की बारिश

नमी के कारण इंदौर में होगी बारिश

अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण इंदौर सहित प्रदेश के कई हिस्सों पर बारिश का दौर दिखाई देगा। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, आगामी सप्ताह में शहर में बादल तो छाए रहेंगे लेकिन हल्की बारिश ही होगी। अभी तेज बारिश के लिए कुछ दिन और इंतजार करना होगा।

 

error: Content is protected !!