Madhya Pradesh

जिले की ग्राम पंचायतों को स्वायत्त बनाने जल एवं सम्पत्ति कर की की जाएगी वसूली

जिले की ग्राम पंचायतों को स्वायत्त बनाने जल एवं सम्पत्ति कर की की जाएगी वसूली

करों का संग्रहण कर ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों को दी जाएगी गति

अनूपपुर
 जिले में नगरीय निकायों की तर्ज पर ग्राम पंचायतों को भी स्वायत्त बनाने के दृष्टिगत जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा के निर्देशन में संपत्ति एवं जल कर वसूलने के लिए कलेक्टर लेवल बैठक आयोजित कर कर वसूली के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत सेक्टरवार सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक के साथ बैठकों का आयोजन कर ग्रामीण क्षेत्रों में कर वसूली का कार्य प्रारंभ करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने बताया है कि हर ग्राम पंचायत को स्व कराधान प्रावधान के तहत संपत्ति, जल कर की वसूली का अधिकार है। उन्होंने बताया है कि ग्राम पंचायतों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने और विकास कार्यों को गति देने के लिए ग्राम पंचायतों में स्व कराधान लागू की गई है, ताकि करों का संग्रहण करके ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों को मूर्तरूप दिया जा सके।