पेयजल समस्या से निजात के लिए पालिका अध्यक्ष ने लगाया स्वयं का 9 टैंकर
न्यूज़ इम्पैक्ट सक्ती 13 जून 23ल
इस वर्ष की गर्मी में पेयजल को लेकर नगर में हाहाकार मचा हुआ है, अधिकांश वार्डों में जल स्तर 600 फ़ीट से भी नीचे चला गया है, जिसके कारण लोगों के घरों में लगे बोर पूरी तरह से सूख चुकें हैं।
बता दें कि नगर पालिका के पास वर्तमान में नगर में पानी की आपूर्ति के लिए सिर्फ 6 टैंकर ही हैं, जिससे पानी की आपूर्ति में काफी दिक्कतें आ रहीं थीं, जिसे देखते हुए नपा अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल द्वारा अपने स्वयं के फैक्ट्री से 9 टैंकर वहीं दो ट्रैक्टर भी मुहैया कराया गया है जिससे कुछ हद तक पेयजलापूर्ति की समस्या से राहत मिली है। इस संबंध में पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा जायसवाल ने चर्चा के दौरान कहा कि नगर की प्रथम व्यक्ति होने के कारण यह मेरा फर्ज है कि नगर व नगरवासियों की समस्याओं को हल कर सकूं, चूंकि हमारा इंजीनियरिंग वर्क का फैक्ट्री है तो लगातार हमारे फैक्ट्री में ट्राली, वगैरह का काम होता ही है वहीं पानी टैंकर का भी निर्माण किया जाता है, जब नगर में पेयजल के संकट के संबंध में जानकारी मिली तो तत्काल पालिका के टैंकर को जनता के सहयोग के लिए लगाया गया वहीं स्वयं के व्यय से भी मेरे द्वारा 9 टैंकर और 2 ट्रैक्टर पानी व्यवस्था के लिए लगाया गया है साथ ही उन टैंकरों में प्लांट के बोर से ही पानी आपूर्ति की जा रही है, नगर के सभी वार्डों में मिला जुला कर 15 टैंकरों से पेयजलापूर्ति की जा रही है, जरूरत पड़ने पर और भी टैंकर व्यवस्था की जाएगी ताकि बारिश के पहले तक नगरवासियों को पानी की समस्या से जूझना ना पड़े।