देर रात तक डीजे और पार्टी को लेकर दो गुटों में झड़प…4 को लगी चोट…कलेक्टर व एसपी पहुँचे गांव… दोनों पक्षो से की बातचीत…
इम्पेक्ट न्यूज़ सुकमा।
जिले के चिंगावरम गांव में देर रात को डीजे व पार्टी करने को लेकर दो गुटों में झपड़ हो गई जिसमे 4 लोगो को चोटे आई है जिनका गादीरास अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। इधर सुबह ही पुलिस मौके पर पहुँची और मामला शांत कर दिया। साथ ही कलेक्टर विनित नंदनवार व एसपी के एल ध्रव भी गादीरास पहुँचे जहां घायलों से मुलाकात की और गांव पहुँच कर दोनो पक्षो व गांव प्रमुखों से चर्चा कर मामला शांत कर दिया गया।

जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर चिंगावरम गांव जहां देर रात करीब 1 बजे दो गुटों में झड़प हो गई। काफी देर तक दोनो पक्षो में मारपीट हुई जिसमें 4 लोगो को चोट लगी और उनको गादीरास अस्पताल लाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और मामला शांत किया गया। वही 4 घायलों को जिला अस्पताल लाया गया।

समझाने गए तो कर दी धक्कामुक्की – पटेल
वही ग्रामीण सोमड़ा पटेल व ललित सोढ़ी ने बताया कि देर रात तक ईसाई समाज के लोग डीजे बजा रहे थे। जिनको समझाने के लिए गांव के लोग गए थे। लेकिन उन लोगो ने गांव प्रमुख के साथ धक्का मुक्की कर दी। जिसके बाद दोनों पक्षो की और से मारपीट हुई।
हमारे साथ कि गई मारपीट–करटामी जोगा
घायल करटामी जोगा ने बताया कि हमारे ईसाई समाज के यहाँ जन्म उत्सव कार्यक्रम का आयोजन था। जिसमे डीजे लगाया गया था। रात में अचानक 15 से 20 लोग आए और मारपीट की। जिसमे 4 को काफी चोट लगी और कुछ लोग घायल हुए।

देर रात तक डीजे व गाय मास को लेकर हुआ विवाद – वेको हूंगा
वही आदिवासी समाज प्रमुख वेको हूंगा ने बताया कि गांव में ईसाई समाज के यहाँ किसी कार्यक्रम में बाहर से लोग आए हुए थे। उसके बाद वहां गाय काटा गया और डीजे बजाया गया। समझाने गए गांव वालों के साथ विवाद बढ़ गया फिर मारपीट हो गई।
कलेक्टर व एसपी पहुँचे गांव
जानकारी मिलते ही कलेक्टर विनित नंदनवार व एसपी के एल ध्रव गादीरास पहुँचे जहां घायलों से चर्चा की और उनका बेहतर इलाज करने की बात कही। उसके बाद दोनों अधिकारी चिंगावरम पहुँचे जहां घटना स्थल पर जाकर मौके का मुआयना किया। साथ ही गांव प्रमुखों के साथ बैठक कर मामले को समझा और शांत किया।

वही कलेक्टर विनित नंदनवार ने कहा की जन्मदिन के कार्यक्रम में दो परिवारों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हुई है। जिसमे 4 लोग घायल हुए है उनको अस्पताल लाया गया जहां बेहतर इलाज किया जा रहा है। गांव का माहौल शांत है और स्थिति पुरी तरह नियंत्रण में है। और जो सोशल मीडिया में अफवाह फैलाई जा रही है वो गलत है यहाँ प्रशासन पूरी तरह मुस्तेद है।