Saturday, January 24, 2026
news update
District Bastar (Jagdalpur)

टीकनपाल माता लक्ष्मीजगार उत्सव कबड्डी मैच के समापन कार्यक्रम में पहुंचे बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल…

Getting your Trinity Audio player ready...

सीजी इम्पैक्ट न्यूज़ 

जगदलपुर , 24 दिसम्बर . टीकनपाल माता लक्ष्मीजगार उत्सव कबड्डी मैच के समापन पश्चात लखेश्वर बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा,कबड्डी का खेल हमारे ग्रामीण क्षेत्रों का महत्वपूर्ण अंग है ग्रामीण क्षेत्र के युवा वर्ग से लेकर वरिष्ठजन भी इस खेल को बड़ी दिलचस्पी से देखते हैं और इसका लुत्फ बड़ी आत्मीयता से उठाते हैं मैं सभी खिलाड़ियों को अपनी शानदार प्रतिभा का जौहर दिखाने के लिए बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं देता हूँ

प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी माता लक्ष्मीजगार उत्सव कबड्डी का आयोजन रखा गया था जिसमें कोटियागुडा और झारतरई के मध्य फाइनल मैच का मुकाबला हुआ जिसमें कोटियागुडा ने 5 पॉइंट से जीतकर मैच अपने नाम कर लिया.

बस्तर विधायक श्री लखेश्वर बघेल ने कहा की मनुष्य के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए भी खेल बेहद जरूरी है लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से खेल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है,ताकि उनको आगे बढऩे का अवसर मिल सके साथ ही इस खेल के समस्त आयोजन समिति को इस कबड्डी खेल के सफल आयोजन हेतु बधाई के पात्र बने समिती के सदस्यों को भी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ….

इस दौरान मौजूद रहे बालेश दुबे, आशीष मिश्रा, रियाज खान, राजेश कुमार,डुमर कश्यप तातुदास, छविश्याम, गेंदलाल, हरिराम, गजराज, जैनसिंह, सुकमन बघेल, गणपत, धरमुराम, मोहन कश्यप, जयसिंह, टिकेश्वरी, अमरदास, तोमेश, मुन्ना,एवं समस्त ग्रामवासी एवं माता बहनें उपस्थित रहे.

error: Content is protected !!