Madhya Pradesh

लगातार बारिश होने से टीकमगढ़ झांसी एवं लिधौरा मार्ग हुआ बद, द़िगोड पुलिस ने संभाला मोर्चा

टीकमगढ़
       बुंदेलखंड में लगातार बारिश होने से टीकमगढ़ झांसी मार्ग एवं लिधौरा मार्ग हुआ बंद सैकड़ो वहान फंसे हुए हैं आज सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई है ऐसे में दिगोडा पुलिस पुल खड़े वाहनो को को पुलिस द्वारा हिदायत दी गई की जब तक पानी का स्तर नीचे नहीं आए तब तक वहां नहीं निकलने दिए जाएंगे टीकमगढ़ एसपी रोहित कस्बानी द्वारा जिले के सभी व्यक्तियों को सोशल मीडिया के जरिए बताया जा रहा है

की कोई भी व्यक्ति पल पर ना करें ना ही किसी नदी के किनारे पिकनिक या कोई ऐसे कार्य न करें जिससे घटना घटित ना हो जाएहो जाए लोगों के द्वारा नल को उतारने का इंतजार करना पड़ रहा है सामाजिक लोगो कि सहयोग भी मिल रहा है बारिश था हमने का नाम नहीं ले रही है लोग खुफिया रास्ते से अपने घर को निकालने की कोशिश में है मौके पर पहुंचे निधौरा तहसील ला अजय झा एवं दीगोडा टी‌आई सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र यादव ने बताया कि उनके द्वारा 4 घंटे जेसीबी चला कर रोड को सही किया गया था लेकिन अधिक बारिश होने से रोड में कटाव हो जाता है