Breaking News

टीआई ने पेट्रोल पंप में ड्यूटी कर रहे कर्मचारी को बुरी तरह पीटा, थाना प्रभारी लाइन अटैच…

  • न्यूज डेस्क. बिलासपुर।

कोरोना को देखते हुए पूरे देश मे लॉकडाउन किया गया है वही कुछ इमरजेन्सी सेवाओं के लिए पेट्रोलपम्प, हास्पिटल जैसी संस्थानो को खुला रखने सरकार ने छूट दी है। तारबाहर थाना क्षेत्र के लिंक रोड स्थित बुखारी पेट्रोल पम्प में आज दोपहर जहां दो युवक एक्टिवा से पेट्रोल भराने आए थे.

वहां ड्यूटी पर तैनात तारबहार थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार और एक पुलिसकर्मी ने डंडे से उनकी पिटाई कर दी। मार खाने के बाद युवक वहां से भाग गए तो पुलिसकर्मियों ने पेट्रोल पंप में ड्यूटी कर रहे कर्मचारी पर सारा गुस्सा उतार दिया।

आपातकाल सेवाओं के लिए शहर के सभी पेट्रोल पम्प खुले हुए हैं। इसके बावजूद बिलासपुर जिले के तारबाहर थाना अन्तर्गत बुखारी पेट्रोलपम्प पर पुलिस के द्वारा कर्मचारी से पम्प मे की गयी मारपीट की गई।

घटना के बाद से पेट्रोलपम्प एसोसिएशन ने नाराजगी जाहिर की है। ऐसी स्थिति मे पेट्रोलपम्प को लाकडाउन तक बंद करने को लेकर एसोसिएशन अब विचार कर रहा है!

लॉकडाउन के दौरान पेट्रोल पंप खुले रखने के निर्देश शासन ने दिए हैं। बावजूद इसके पेट्रोल भराने आए दो युवकों और पंप कर्मचारी की थाना प्रभारी ने डंडे से जानवर की तरह जमकर पिटाई कर दी। पेट्रोल पंप कर्मचारी की पिटाई के बाद बाकी कर्मचारी आक्रोशित हो गए।

पुलिस के कारनामे सीसीटीवी में कैद हो गए और यह वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो गया, जिसके बाद एसपी ने थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर मामले की जांच करने की बात कही है।

कर्मचारी की ताबड़तोड़ डंडे से पिटाई की। मारपीट की शिकायत मिलने के बाद एसपी प्रशांत अग्रवाल ने तत्काल तारबहार थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार को लाइन अटैच कर दिया है। इसके साथ ही पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी सीएसपी सिविल लाइन को दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *