Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

ग्वालियर में तीन नकाबपोश युवक-युवती ने महिला कांग्रेस नेत्री के साथ की मारपीट

ग्वालियर

ग्वालियर में पुरानी रंजिश के चलते तीन नकाबपोश युवक-युवती ने महिला कांग्रेस नेत्री के साथ मारपीट कर दी। इसका VIDEO सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक लाठी-डंडों और युवती ने लात-घूसों से बेरहमी से कांग्रेस नेत्री के साथ मार.कांग्रेस नेत्री के साथ हुई मारपीट कि यह पूरी घटना दाे दिन पहले की है। घटना स्थल शिंदे की छावनी होने पर इंदरगंज थाना में शिकायत की गई है। हमला करने वालों में कांग्रेस नेता सहित तीन पर FIR दर्ज की गई है।

ऐसे समझिए पूरा मामला
बता दें कि ग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र स्थित शिंदे की छावनी इलाके में महिला कांग्रेस नेत्री कल्पना सेंगर रहती हैं। कांग्रेस नेत्री शनिवार को अपने घर पर थी तभी नकाबपोश दो युवक और एक युवती उनके घर पहुंचे और उन पर हमला कर दिया। तीनों हमलावरों ने कांग्रेस नेत्री को बीच सड़क पर लात-घूंसों और डंडों से मारपीट कर दी। कांग्रेस नेत्री कुछ समझ पाती उससे पहले ही मारपीट करने वाले तीनों हमलावर वहां से फरार हो गए। इस हमले के दौरान कांग्रेस नेत्री घायल हो गई थीं, जिसे परिजन तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल पुलिस ने कांग्रेस नेत्री की शिकायत पर कांग्रेस नेता हरिओम शर्मा सहित तीन हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
कांग्रेस नेत्री ने यह लगाए आरोप
सोशल मीडिया पर मारपीट का CCTV फुटेज सामने आने के बाद कांग्रेस नेत्री ने बताया कि वह कांग्रेस BCC में उपाध्यक्ष के पद पर पदस्थ हैं। साल 2019 में उनके बेटे का किसी केस में नाम आ गया था। उनके बेटे पर हरिजन एक्ट और हत्या के प्रयास का केस लगा था। इसी केस के सिलसिले में उनकी मुलाकात कांग्रेस में पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष हरिओम शर्मा से हुई थी। कुछ दिन बाद उनके बेटे के केस का मामला भी खत्म हो गया था, लेकिन तब से ही हरिओम शर्मा उन्हें परेशान करने लगा था।
कांग्रेस नेता ने आरोप बताए गलत
कांग्रेस नेता हरिओम शर्मा ने कहा कि महिला मुझ पर आरोप लगा रही है वह झूठे हैं। मैंने उनका मकान बनवाने के लिए दो-तीन साल पहले कुछ पैसे उधार दिए थे। महिला का पारिवारिक विवाद चल रहा है और उनका अपने भाई से कई बार विवाद भी हो चुका है। इसका केस भी इंदरगंज थाने में दर्ज है। मेरे ऊपर जो FIR दर्ज की गई है उसके लिए मैंने इंदरगंज थाना प्रभारी को जांच के लिए लिखित आवेदन देकर उनसे निवेदन किया है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच की जाए।

 

error: Content is protected !!