टॉप 10 में बिलासपुर की तीन छात्राओं ने मारी बाजी, दसवीं में साक्षी व प्रिया व 12वीं में वेदांतिका रही शामिल
बिलासपुर
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड रायपुर ने गुरुवार को हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी के परीक्षा परिणाम घोषित किए। जिसमें टॉप 10 की सूची में बिलासपुर की तीन छात्राओं ने स्थान बनाया है, वहीं एक छात्र अभिषेक गुप्ता कक्षा 10वीं में टॉपर टेन में शामिल है। कक्षा दसवीं में साक्षी साहू ने आठवां तथा प्रिया तिवारी ने नौवां स्थान हासिल किया है, वहीं कक्षा 12वीं में वेदांतिका शर्मा को पांचवा स्थान मिला।
बिलासपुर जिले में इस वर्ष कक्षा दसवीं में 23670 तथा 12वीं में 18839 विद्यार्थियों ने बोर्ड की परीक्षा दी थी। 12वीं कक्षा में 80.74 और कक्षा दसवीं में 75.6 विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित किया है। वही टॉप 10 सूची में इस वर्ष बिलासपुर जिले के 4 विद्यार्थियों ने परचम लहराया है।
कक्षा दसवीं में तीखा शंकर पब्लिक स्कूल लोहारसी की छात्रा साक्षी साहू ने 97.50 अंक अर्जित कर आठवां स्थान हासिल किया है। वही शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सकरी की छात्रा प्रिया तिवारी ने 97.33 अंक हासिल कर नौवा स्थान हासिल किया है।
इसके अलावा कक्षा 12वीं में सेंट जोसेफ कॉन्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल तार बहार बिलासपुर की छात्रा वेदांतिका शर्मा ने 96 प्रतिशत अंक के साथ पांचवा स्थान हासिल किया है। जिले के एक मात्र छात्र अभिषेक गुप्ता टॉप टेन में जगह बनाने में कामयाब रहे है और उन्होंने 97.67 प्रतिशत अंक हासिल कर पांचवें स्थान पर रहे।