National News

हरियाणा में फरीदाबाद के सीकरी इलाके में एक जर्जर मकान के छज्जा के गिर जाने से तीन बच्चों की मौत

हरियाणा
हरियाणा में फरीदाबाद के सीकरी इलाके में एक जर्जर मकान के छज्जा के गिर जाने से तीन बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि तीनों की पहचान 12 वर्षीय आदित्य कुमार, 10 वर्षीय मुस्कान और आठ वर्षीय आकाश के रूप में हुई है जो आपस में भाई-बहन थे।

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब सात बजे ये बच्चे घर के बाहर छज्जे के नीचे खेल रहे थे, तभी अचानक उसका छज्जा उनके ऊपर गिर गया। सीकरी चौकी प्रभारी ललित ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिलते ही एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बच्चों का मलबे से निकालकर बादशाह खान सिविल अस्पताल ले गई लेकिन तब तक बच्चों की मौत हो चुकी थी।

फरीदाबाद के सेक्टर 58 थाना के प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि तीनों बच्चे आपस में भाई-बहन थे और उनका पिता धर्मेंद्र कंपनी में काम करता है, जबकि मां रेहड़ी पर सामान बेचती है। उनके अनुसार इस घटना के समय घर में माता-पिता में से कोई नहीं था। लोगों का कहना है कि धर्मेंद्र का परिवार जिस मकान में रहता है, वह मकान जर्जर हो चुका था और संभवत: इसी वजह से छज्जा गिरा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।