Friday, January 23, 2026
news update
National News

श्रीखंड महादेव यात्रा पर जा रहे श्रद्धालु के साथ रास्ते में हो गया ये दर्दनाक हादसा, खाई में फिसला पैर, हुई मौत

कुल्लू/रामपुर
श्रीखंड महादेव यात्रा पर जा रहे एक और श्रद्धालु की मौत हो गई है। मृतक श्रद्धालु की पहचान सिद्धार्थ शर्मा (31) निवासी पुत्र विजय शर्मा निवासी रामपुर बुशहर के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ श्रीखंड महादेव यात्रा के दौरान लंगर की सामग्री सेवा के लिए ले जा रहा था। जब बराहटी नाला के समीप पहुंचा तो अचानक उसका पैर फिसल गया, जिससे वह करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।

सिद्धार्थ को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से निकालकर सिंहगाड़ बेस कैंप तक पहुंचाया गया। इसके बाद पहले उसे निरमंड अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे रामपुर के खनेरी अस्पताल भेज गया। चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते उसे आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। सिद्धार्थ शर्मा अपने पीछे 5 साल की बेटी, गर्भवती पत्नी, माता-पिता और बहन को छोड़ गए हैं। बता दें कि इस वर्ष श्रीखंड यात्रा के रास्ते में अब तक 5 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर यात्रा शुरू होने के बाद यह पहली मौत हुई जबकि 4 लोग यात्रा शुरू होने पहले ही अपनी जान गंवा चुके हैं।

error: Content is protected !!