Friday, January 23, 2026
news update
cricket

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

लीड्स

भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से शुरू हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ यानी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला लीड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया तीन बल्लेबाज़ों के शतक के बावजूद 471 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान टीम के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। कौन सा है वो रिकॉर्ड? आइए विस्तार से जानते हैं।

बता दें कि इस मुकाबले में भारतीय टीम की शुरुआत बेहतरीन रही। एक समय स्कोरबोर्ड पर 3 विकेट के नुकसान पर 430 रन दर्ज थे, और ऐसा लग रहा था कि टीम 500 का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगी। लेकिन ऋषभ पंत के आउट होते ही निचला क्रम पूरी तरह बिखर गया। भारत ने अंतिम सात विकेट महज 41 रन के भीतर गंवा दिए और पारी 471 रन पर समाप्त हो गई।

इस प्रदर्शन के साथ भारत ने दक्षिण अफ्रीका का 2016 में बनाया गया रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिसमें तीन शतक लगाने के बावजूद टीम 475 रन पर सिमट गई थी। उस मुकाबले में अफ्रीकी टीम की तरफ से स्टीफन कुक, हाशिम अमला और क्विंटन डी कॉक ने शतक लगाया था।

इंग्लैंड ने की सधी हुई शुरुआत
गौरतलब है कि भारत की पहली पारी के जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन बना लिए हैं। ओली पोप शानदार शतक के साथ क्रीज पर डटे हुए हैं, जबकि बेन डकेट ने उपयोगी अर्धशतक लगाया।

भारत को अब तक मिली सभी तीन सफलताएं जसप्रीत बुमराह के खाते में गई हैं। हालांकि अन्य गेंदबाज़ अपेक्षित प्रभाव नहीं छोड़ सके, जिससे इंग्लैंड ने मुकाबले में अच्छी वापसी की है।

तीसरे दिन अहम होगी गेंदबाज़ों की भूमिका
टेस्ट मैच अब अहम मोड़ पर पहुंच चुका है। इंग्लैंड की टीम भारत से अभी भी 262 रन पीछे है, ऐसे में आज यानी तीसरे दिन भारतीय गेंदबाज़ों के लिए यह ज़रूरी होगा कि वे विपक्षी बल्लेबाज़ी क्रम को जल्द समेटें। मैच की दिशा तय करने में अगला दिन निर्णायक साबित हो सकता है।

error: Content is protected !!