CG breakingState News

सीएम इन वेटिंग टीएस बाबा के इस डांस मीम वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचा दिया है धमाल… ‘आया है राजा… लोगों रे लोगों… राजा के संग-संग झूम लो…’

इम्पेक्ट न्यूज़।

जब सीएम इन वेटिंग टीएस बाबा के साथ सीएम भूपेश बघेल ने सीएम हाउस में तीजा-पोरा का कार्यक्रम मनाया। इस कार्यक्रम का डांस भी सुर्ख़ियों में रहा। छत्तीसगढ़ी गानों में थिरकते महिला नेत्रियों के साथ सीएम का इन्वाल्वमेंट देखते ही बन रहा है।

इस कार्यक्रम में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी सिंह, अल्का लांबा के साथ प्रदेश कांग्रेस की महिला पदाधिकारी व राज्य सभा सांसद फूलो देवी, छाया वर्मा व महिला आयोग अध्यक्ष किरण मयी नायक भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहीं।

इन सभी के साथ सीएम भूपेश बघेल के डांस का विडियो तो बाहर आया। साथ ही टीएस सिंहदेव का सीएम हाउस पहुँचना भी बड़ी खबर बना। कई महीनों बाद सीएम भूपेश संग टीएस बाबा एक साथ दिखे। चेयर भी शेयर किया।

इसी कार्यक्रम के दौरान सीएम हाउस के कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने टीएस बाबा के साथ सेल्फ़ी ली। तस्वीरों में बाबा महिलाओं के कैमरा को अपने हाथ में लेकर तस्वीर लेते दिखे।

इसके बाद इसी कार्यक्रम का एक मीम विडियो सोशल मीडिया में तहलका मचा रहा है। इसमें अप्पू राजा फ़िल्म का गाना मेस किया गया है ‘आया है राजा लोगों रे लोगों राजा के संग-संग झूम लो…’

देखें विडियो…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *