Breaking NewscricketInternational

पाकिस्तानी मूल के इन खिलाड़ियों को मिला वीजा, भारत में टी-20 विश्वकप खेलने का रास्ता साफ

Getting your Trinity Audio player ready...

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।

  • अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए पाकिस्तानी मूल के 42 खिलाड़ियों और अधिकारियों के वीजा प्रक्रिया को आसान किया है।
  • ICC ने पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ियों के वीजा सुगम किए।
  • इंग्लैंड के आदिल राशिद समेत कई को वीजा मिला।
  • वीजा जारी करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप में भाग लेने वाले पाकिस्तानी मूल के सभी 42 खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए वीजा संबंधी औपचारिकताओं को सुविधाजनक बनाने के लिए कदम उठाया है।

जानकारी है कि इस सूची में इंग्लैंड के पाकिस्तान मूल के खिलाड़ी आदिल राशिद, रेहान अहमद और तेज गेंदबाज साकिब महमूद के वीजा आवेदन पहले ही मंजूर किए जा चुके हैं। वहीं नीदरलैंड्स की टीम के सदस्यों और कनाडा के सहयोगी स्टाफ के सदस्य शाह सलीम जफर को भी वीजा मिल चुका है।

कौन-कौन से देशों से आ रहे पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी?
टी-20 विश्व कप के लिए भारत आने वाली अमेरिका की टीम में भी अली खान और शायन जहांगीर तथा नीदरलैंड की टीम में जुल्फिकार साकिब जैसे पाकिस्तानी मूल के कुछ खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं संयुक्त अरब अमीरात, इटली, बांग्लादेश और कनाडा की टीम में पाकिस्तानी राष्ट्रीयता या पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ियों और अधिकारी हैं।

वीजा जारी करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी
इन सब के लिए भी वीजा उपलब्ध कराने की प्रक्रिया चल रही है। इसकी जरूरी कार्यवाही के लिए अगले सप्ताह की तिथि नियत कर दी गई है। आईसीसी इसके लिए विभिन्न देशों के कई शहरों में स्थित भारतीय उच्चायोगों के साथ लगातार संपर्क में है। प्रतिभागियों के लिए वीजा जारी करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। टी-20 विश्व कप सात फरवरी से शुरू होगा।

error: Content is protected !!