National News

1 सितंबर से होंगे ये 6 बड़े बदलाव, हर जेब पर होगा असर! LPG से आधार कार्ड तक…

मुंबई अगस्‍त का महीना समाप्‍त होने में अब कुछ ही दिन बचा है. ऐसे में नए महीने से कई बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं, जो आम लोगों की जेब पर सीधे असर डालते हैं. सितंबर महीने से भी ऐसे ही कुछ खास बदलाव होने वाले हैं, जो आपकी जेब पर असर डालेंगे. इन बदलावों में एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम से लेकर क्रेडिट कार्ड के नियम शामिल हैं. साथ ही महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) को लेकर सरकारी कर्मचारियों के लिए खास ऐलान हो सकते हैं. आइए जानते हैं सितंबर महीने में कौन-कौन से बदलाव हो सकते हैं और इसका आपकी जेब पर कितना असर होगा? 
 कुछ बदलाव अच्छे होते हैं कुछ खराब. इस बार भी सितंबर महीने की पहली तारीख नए बदलाव लेकर आ रही है, जो आमजन के जीवन पर असर डालेंगे. जानकारी के मुताबिक इन बदलावों में गैस सिलेंडर के दाम, पेट्रोल-डीजल के रेट और क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम शामिल हैं. वहीं, करोड़ों सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का भी इंतजार है. आइये विस्तार से जानते हैं कि सितंबर की पहली तारीख से क्या-क्या नियम बदलने वाले हैं.

    एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम

    बात पहले बदलाव की करें तो इसमें सबसे पहला नंबर एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों का आता है. हर महीने की पहली तारीख को गैस कंपनियां ने रेट जारी करती हैं. ये बदलाव कमर्शियल और घरेलू गैस सिलेंडर के दामों पर लागू होते हैं. पिछले महीने जुलाई में 8.50 रुपये सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे.

    पेट्रोल-डीजल के दामों में फेरबदल

    दूसरे नंबर पर पेट्रोल-डीजल के दाम आते हैं. वैसे तो इनके दाम हर दिन अपडेट होते हैं. देखना होगा कि नए महीने के पहले दिन झटका लगेगा कि राहत मिलेगी. इससे इतर सीएनजी-पीएनजी के दाम भी संशोधित किए जाते हैं.

    कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का इंतजार

    पहली सितंबर को सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते मे बढ़ोत्तरी का इंतजार रहता है. केंद्र सरकार बड़ा ऐलान कर सकती है. सूत्रों से खबर मिली है कि मोदी सरकार महंगाई भत्ते में करीब 3 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर सकती है. वर्तमान में महंगाई भत्ता 50 फीसदी के करीब है.
    मुफ्त में आधार कार्ड अपडेट

    मुफ्त में आधार कार्ड अपडेट करने की लास्ट डेट 14 सितंबर है. लिहाजा इससे पहले अगर कोई अपडेट करना है तो आप लोग कर लीजिए. इसके बाद यह सेवा बंद हो जाएगी. 14 सितंबर के मुफ्त में आधार कार्ड अपडेट नहीं होगा. इसके लिए चार्ज देना होगा.

    क्रेडिट कार्ड से संबंधित

    पांचवां बदलाव क्रेडिट कार्ड से संबंधित है. जानकारी के मुताबिक निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा एचडीएफसी बैंक सितंबर की पहली तारीख से क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव करने जा रहा है. जो जानकारी मिली है उसके अनुसार बैंक क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले रिवॉर्ड प्वाइंट की लिमिट फिक्स करने जा रहा है. जिसके तहत ग्राहक हर महीने महज 2 हजार प्वाइंट्स तक ही पा सकेंगे. वहीं, IDFC बैंक भी क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव के लिए तैयार है. बैंक कार्ड पर मिनिमम राशि को कम करने जा रहा है. सबसे महत्वपूर्ण बात कि पेमेंट करने की तारीख भी कम हो जाएगी. अब सिर्फ 15 दिन ही पेमेंट के लिए मिलेंगे.

    ट्राई का फर्जी कॉल पर बड़ा फैसला

    पहली सितंबर से फर्जी कॉल और मैसेज पर लगाम लग सकती है. ट्राई ने सभी टेलिकॉम कंपनियों से कहा कि वे फर्जी कॉल और मैसेज पर हर कीमत पर लगाम लगाएं. इसके लिए गाइडलाइंस भी जारी की गई हैं.