Samaj

बुधादित्य योग से मेष समेत इन 5 राशियों को मिला लाभ

कल यानी 11 मई रविवार है और कल के दिन ग्रहों के अधिपति सूर्य होंगे। और कल के दिन चतुर्दशी उपरांत पूर्णिमा तिथि की शुभ संयोग बन रहा है। कल सूर्य देव अपनी उच्च राशि मेष में गोचर कर रहे हैं और बुध ग्रह के साथ युति बना रहे हैं जिससे बुधादित्य योग का उत्तम संयोग बन रहा है। कल चंद्रमा का गोचर तुला राशि में स्वाति नक्षत्र से हो रहा है। इसे शुभ माना जाता है। इसके साथ ही कल सूर्य और बुध की सीधी दृष्टि चंद्रमा पर पड़ रही है और सूर्य कृतिका नक्षत्र में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में कल रविवार का दिन बुधादित्य योग और भगवान भास्कर की कृपा से मेष, कर्क, तुला, वृश्चिक और कुंभ राशि के जातकों के लिए भरपूर लाभ लेकर आ रहा है। आइये जानते हैं कल का लकी राशिफल और रविवार के उपाय।
 

​मेष राशि के लिए कल 11 मई का दिन कैसा रहेगा

मेष राशि के जातकों के लिए कल रविवार का दिन शानदार रहने वाला है। कल कारोबार में सबको साथ लेकर चलने से आपको लाभ होगा। साझेदारी में लिए गए निर्णय फायदेमंद साबित होंगे। पार्टनरशिप में कोई काम करते हैं तो कल का दिन आपके लिए विशेष रूप से लाभदायक साबित हो सकता है। काउंसलिंग, फैशन डिजाइनिंग, ब्यूटी, कॉस्मेटिक्स आदि के क्षेत्रों से जुड़े जातकों को अतिरिक्त लाभ मिल सकता है। परिवार में सुख शांति रहेगी। जीवनसाथी के साथ संबंधों में प्रेम भाव बना रहेगा। जीवनसाथी की मदद से कोई लाभ मिल सकता है। लव पार्टनर की तरफ से कोई गिफ्ट मिल सकता है। पार्टनर के साथ घूमने का भी प्लान बन सकता है। प्रेम संबंधों में आपकी ईमानदारी पार्टनर को पसंद आएगी।

मेष राशि के लिए कल रविवार के उपाय : कल सूर्य को अर्घ्य दें। किसी काम को करने जा रहे हैं तो लाल चंदन का टीका लगाकर घर से निकलें।
 

​कल 11 मई का दिन कर्क राशि के लिए कैसा रहेगा

कल रविवार को कर्क राशि के जातकों को भाग्य का साथ मिलेगा। कल कारोबार में आपको उम्मीद से बढ़कर लाभ मिलने के आसार हैं। नौकरीपेशा जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहने वाला है। नया निवेश करने जा रहे हैं तो संपत्ति या कीमती धातु में निवेश करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। कल संपत्ति से जुड़ा काम करने वालों के लिए दिन विशेष रूप से लाभकारी हो सकता है। कल आपको मातृ पक्ष से लाभ मिलेगा। मां का स्नेह मिलेगा। घर में माहौल सुखद रहेगा। मानसिक तनाव में उल्लेखनीय कमी आएगी, जिससे आप अच्छा महसूस करेंगे। विद्यार्थी वर्ग के लिए कल का दिन नई उम्मीदें लेकर आए सकता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों का पढ़ाई में मन लगेगा। प्रेम संबंधों के लिहाज से दिन अच्छा रहेगा। मामा-मौसी आदि की तरफ से मदद मिल सकती है।

कर्क राशि के लिए कल रविवार के उपाय : कल मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं। और नई झाड़ू खरीदकर लाएं और इसे सोमवार की सुबह किसी मंदिर में चुपचाप रख आएं।
 

​तुला राशि के लिए कल 11 मई का दिन कैसा रहने वाला है

तुला राशि वालों में कल रविवार को एक नई ऊर्जा का संचार होगा। कल आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। आपकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होंगे। आपकी बातों को गंभीरता से लेंगे। अपनी प्रभावशीलता की वजह से आप कारोबार में अच्छा सौदा हासिल करने में सफल होंगे। कल टीचिंग, कोचिंग, पब्लिक डीलिंग और सेवा क्षेत्र से जुड़े जातकों को विशेष रूप से सफलता मिलने के आसार हैं। कल आप अपने क्लाइंट के साथ भरोसे का स्थिर रिश्ता बनाने में कामयाब होंगे जो आपको आने वाले समय में लाभ देगा। धन प्राप्ति के प्रयास सफल होंगे। परिवार में मस्तीभरा माहौल रहेगा। माता पिता का पूरा सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी के साथ तालमेल बना रहेगा। घर में सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

तुला राशि के लिए कल रविवार के उपाय : कल मंदिर में घी का दीया जलाकर आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें और साथ ही घर के दरवाजे के दोनों तरफ भी घी का दीया जलाएं।
 

​वृश्चिक राशि के लिए कल 11 मई का दिन कैसा

वृश्चिक राशि के लिए कल का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। कल कारोबार में अटके हुए काम पूरे होंगे। कारोबार से जुड़ी किसी यात्रा पर जा सकते हैं। यात्रा आपके लिए नए संपर्क स्थापित करने में मददगार साबित होगी। ये संपर्क आपको उम्मीद से बढ़कर लाभ दिलाने में सक्षम होंगे। कल का दिन मुनाफा कमाने का है। कल किसी ने आपसे उधार लिया था तो वह भी आपके पास वापस आ सकता है। विदेश से लाभ होने के आसार हैं। पढ़ाई या घूमने के लिए विदेश जाने का प्रयास कर रहे जातकों को कल कहीं से उम्मीद मिल सकती है। कल आपका मन आध्यात्मिक कार्यों में भी पूरी तरह से लगा रहेगा। दान पुण्य करेंगे। दोस्तों की मदद मिलेगी लेकिन अपनी गोपनीय बातें किसी से साझा करने से बचें। जीवनसाथी के सहयोग से आपके घरेलू कार्य सफल होंगे। लव लाइफ में रोमांच बना रहेगा।

वृश्चिक राशि के लिए कल रविवार के उपाय : कल सूर्योदय के समय सूर्य देव को तांबे के लोटे में रोली और अक्षत डालकर जल चढ़ाएं। इसके बाद मंदिर में 108 बार ऊं घृणि सूर्याय नमः मंत्र का जप करें।

​कल 11 मई का दिन कुंभ राशि के लिए कैसा रहने वाला है

कल रविवार को कुंभ राशि के जातकों को भाग्य का साथ मिलेगा। भाग्य की प्रबलता की वजह से आपको कम मेहनत में अधिक लाभ मिलेगा। कारोबार में कल आप दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ोतरी करेंगे। कितने भी कठिन हालात होंगे, लेकिन आप उन्हें भी अपनी बुद्धि से अनुकूल बनाकर लाभ कमाएंगे। आपको कल वरिष्ठ शुभचिंतकों का मार्गदर्शन मिलेगा। यह सोने पर सुहागा की तरह होगा, इससे आपके कमाई के साधन बढ़ेंगे। उच्च शिक्षा को लेकर आ रहीं परेशानियां दूर होंगी। कल आप सही रास्ते पर चलेंगे और कर्मों के फल का लाभ उठाएंगे। इच्छित फल की प्राप्ति हो सकती है। वैवाहिक जीवन सुखी रहेगा। बच्चों की तरफ से कोई खुशखबरी मिल सकती है।

कुंभ राशि के लिए कल रविवार के उपाय : कल सूर्य नारायण को जल देते हुए ऐहि सूर्य सहस्त्रांशो तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपय मां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर: मंत्र का जप करें। कल जरूरतमंदों को अन्न का दान करें।